ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
कटनी। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वर्णीम म.प्र. बनाने की मंशा ग्रामपंचायत के विकास के लिए एक मुस्त राशि जिला पंचायत के माध्यम से मुहैया कराने की जिससे गांव का विकास हो सके जिसमें जिला पंचायत को एक बड़ी सौगात के रूप में प्रथम किस्त उपलब्ध कराया। उन्होंने पंच परमेश्वर योजना का शुभारंभ कर कटनी जिला पंचायत को 8 करोड़ 21 लाख रूपये की पहली किश्त प्रदाय कराई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य पंचायत को धनी बनाने का हैं। हद तो तब हो गई जब जिले के प्रभारी मंत्री निश्चित समय 12 बजे न पहुॅंच कर दोपहर 1.38 पर कार्यक्रम स्थल पहॅुंचे। जुटाई गई जानकारी के अनुसार पंच परमेश्वर योजना का कार्यक्रम हाईवे 7 पर स्थित कैमोर वैली में रखा गया था। इतना ही नहीं जिला के अंतर्गत आने वाली पंचायत के जन प्रतिनिधियों को सुबह से उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भूखे प्यासे बूला लिया गया।
जिनकी भारी संख्या में मौजूदगी रही। यह जानने के लिए कि प्रदेश के मुखिया उन्हें क्या दे रहे हैं। चलिए छोडिय़े इस बात को हद तो तब हो गई जब इस कार्यक्रम के शुरू होने के और प्रभारी मंत्री के आने का इंतजार करते - करते जनता की ऑंखे थक गई और बरबस लोगों के मुंह से यह बात निकल ही आई कि कब आयेगें प्रभारी मंत्री। वहां पर बैठी जनता तो यह अंदेशा लगाने लगी कि कहीं यह कार्यक्रम स्थगित न हो जाये क्योंकि कार्यक्रम का जो समय र्निधारित किया गया था वह दोपहर 12 बजे का था। मगर प्रभारी मंत्री डां. रामकृष्ण कुसमरिया अपना काफिला लेकर 1.38 बजे कैमोर वैली पहॅंचे जहां पर कार्यक्रम का शुभारंभ होना था तब कहीं जाकर जनता ने थोड़ी राहत भरी सांस ली। प्रभारी मंत्री के पहॅुंचने पर मंच पर विराजमान सभी शासन, प्रशासन व गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सबसे बड़ी और चौकाने वाली बात यह हैं कि माल्र्यापण की श्रृंखला में कतारबद्ध तरिके से खड़ी अपने नंबर के इंतजार में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री क्रांती चौधरी ने भी बाकी लोगों की तरह महात्मा गांधी के चित्र पर माल्र्यापण किया।
चौकाने वाली बात तो यह हैं कि उनका माल्र्यापण का तरिका सबसे हट कर दिखाई दिया। सबने दीप प्रज्जवलित कर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्र्यापण किया लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष क्रांती चौधरी ने महात्मा गांधी के चित्र के सामने दीप प्रज्जपलित करते समय सारी हदे पार कर दी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान के वक्त उन्होंने अपने पैरो से अपनी चरण पादुका ( सेंडिल ) को नहीं उतारा यह सोच कर कि कहीं उनके पैर मैले न हो जाये । चलिए इस बात पर खाक भी खाक डालते हैं और आगे बढ़ते हैं।
मंचासीन हुए सभी गणमान्य लोग अपना - अपना पुष्पहार व गुलदस्ता से स्वागत कराने में मशगूल थे और मंच के सामने बैठे दूर दराज से आये पंचायत प्रतिनिधि समय अधिक होने के कारण भूख प्यास से बेहाल हो रहे थे मगर इस बात की चिंता किसी को नहीं थी। यह कार्यक्रम 25 जनवरी का होना बताया जा रहा हैं। इतना ही नहीं जिन महोदय को सबसे पहले आना था वही सबसे आखरी में आये हम बात कर रहे हैं रंगीले मिजाजी जन संपर्क अधिकारी एमएल पवार साहब की जब कार्यक्रम का समापन होने में कुछ ही समय शेष रह गया था तब उन्होंने 2.30 बजे प्रभारी मंत्री के सामने अपनी उपििस्थत दर्ज कराई, शायद इसलिए कि वह अपने कर्तव्य से विमुख थे या फिर यह सोच कर कि पवार जी को कटनी से जाने में चंद दिन ही बचे हैं।
बताते हैं कि एमएल पवार जी का स्थानांतरण धार कर दिया गया हैं। कार्यक्रम का समापन लगभग 3.20 बजे हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खजुराहो सांसद जितेन्द्र सिंह बुंदेला, मुड़वारा विधायक गिरिराज किशोर पोद्धार, बड़वारा विधायक मोती कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष धुव्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रामरतन पायल, मिटठू लाल जैन, पंकज शर्मा, अर्पित पोद्धार, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री क्रांती चौधरी, जनपद अध्यक्ष मीना कश्यप, कलेक्टर अशोक सिंह, एसपी मनोज शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।