क्राइम रिपोर्टर// कुमुद वर्मा (देवतालाब \\ टाइम्स ऑफ क्राइम) क्राइम रिपोर्टर से संपर्क:- 9425465737
toc news internet channal
देवतालाब . ग्राम पंचायत हिनौती के सरपंच से ग्रामीण काफी न खुश व परेशान है। चूंकि महिला सरपंच होने नाते उनके पति श्री लोलर प्रसाद काण्डी ग्रामवासियों पर अपनी धौंस जमा कर मनमानी करते है। इन्होंने गरीब और यतीम लोगों तक को नहीं बख्शा। गरीबी रेखा का नया राशन कार्ड बनवाने में इन्होंने गरीबों से प्रति व्यक्ति तीन सौ रूपये नगद लिए। रोजगार योजना गारंटी के तहत बहरा की खुदाई कार्य के नाबालिक बच्चों से अस्सी रूपये की दर से भुगतान दिए। जबकि मजदूरी एक सौ बीस रूपये निर्धारित है।
विद्यालय निर्माण व आंगनबाड़ी, भवन जैसे सार्वजनिक भवन होते हुए भी इन्होंने जमकर सीमेंट व छड़ की कमी कर भवन निर्माण करायें। इन्हें इतना भी रहम नहीं आया कि हमारे ही गरीब ग्रामवासियों के बच्चें इन्ही भवनों में पढ़ लिखकर खेलकूद कर बड़े होंगे। पंचायत के अन्तर्गत इनकी इतनी बड़ी धौंस हैं कि किसी गरीब को उसके पेट का निवाला भी सेल्समैन को लिखित देकर मना कर देते है। सचिव महोदय भी सरपंच की डफली में अपनी डफली का राग अलापते है। आंगनबाड़ी में सचिव महोदय जी की धर्मपत्नी ही हिनौती में पदस्थ है इस कारण आंगनबाड़ी में काफी अनियमितताएं करते है। बिना किसी ग्राम सभा प्रस्ताव पारित के न पारित होते हुए भी अपने ही ग्राम पंचायत के पंचों के नाम स्वीकृत कर दिए।
जबकि उन पंचों में भी गरीब निवासी निवासरत है। पर इन्हें इतनी भी दया नहीं आती कि गरीबों को सही हक दे दे। इनके कृत्यों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाय तो सरपंच व सचिव तथा इनसे जुड़े अधिकारी भी भ्रष्टाचार व कत्र्तव्यहीनता, अनियमितता के घेरे में घिरे साक्षात दिखाई देगे। पर यहां इन गरीबों की कोई यहां सुनता ही नहीं है।