ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
एक्सरा विभाग में ली गई रकम
राकेश सेठी कैमोर से आये थे और घायल थे उन्हें लौटना भी था एक्सरा विभाग में बैठे एक्सरा एक्पर्ट अभिषेक सिंह ने कहा अगर एक्सरा करना हैै तो ज्यादा रकम देनी पड़ेगी क्योंकि यह बड़े अधिकारियों का कहना है और एक्सरा की रिपोर्ट कल मिल जायेगी है सो राकेश सेठी को जितना एक्सरा का लगता है उसके उपर तीन गुना रकम ज्यादा देना पड़ा और एक समय होने के बाद ऊपरी कमाते हैं कर्मचारी जिला अस्पताल में बैठे डॉ. एवं कर्मचारियों की डूयूटी शायद 1 बजे तक ही रहती है। उसके बाद अगर कोई मरीज आता है तो उसे समय का हवाला देकर उसे भगा दिया जाता है और अगर कोई पहचान का हुआ या फिर कोई मरीज अधिक रकम देता है उसका इलाज एवं सारी सुविधा मुहैया करा दी जाती है। इस बिषय में बड़े डॉ. से शिकायत कोई मरीज करता है तो बड़े डॉ. उसे डांट डपट कर भगा देते है या फिर उन्हें समझा कर चलता कर दिया जाता है। इससे ये बात साफ समझ में आती है की डॉ. और कर्मचारियों की मिली भगत से मरीजों को इस कदर लूटा जाता है की मरीज कहीं का नहीं रह जाता।
दी जाती है निजी अस्पताल की सलाह
मरीज जब सरकारी अस्पताल में लूट पिट जाता है और उसका स्वास्थ फिर भी ठीक नहीं होता तो खुद वरिष्ठ डॉ. निजी अस्पताल की सलाह देने लगते है। क्योंकि निजी अस्पताल में भेजने से उनको एक बड़ी रकम कमीशन के तौर पर मिल जाती है।
मरीजों की जांच करने की फुरसत नहीं
जिला अस्पतालों के लगभग सभी डॉ. ने अपना खुद का निजी अस्पताल खोल रखा है। जिससें सभी डॉ. को अपनी निजी अस्पताल की चिन्ता दिन भर सताती रहती है। कहीं मरीज न चला जाये। इसी उधेड़ बुन में दिन निकल जाता है। और हर दस मिनट में घड़ी में नजर डालते नजर आते है। कहीं टाइम तो नहीं हो गया, इन्ही कारणों से डॉ. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को चेक कर नहीं पाते है।