मुख्यमंत्री व थल सेना अध्यक्ष द्वारा स्टेडियम निर्माण के लिए भूमिपूजन
ब्यूरो प्रमुख // मनीष साहू ‘बन्टी’ (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9424995001
toc news internet channal
स्व. मुशरान से मिलती है समाज को प्रेरणा
थल सेना अध्यक्ष जनरल व्ही.के.सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कर्नल अजय नारायण मुशरान ने जिस तरह कर्मठता से 20 वर्ष सेना में सेवायें दी, उसी तरह राजनीति में अहर्निश भाव से लोक सेवा कर एक सच्चे जनसेवक के रूप में काम किया। श्री मुशरान के सेवा कार्यों से समाज को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का भूतपूर्व सैनिकों के प्रति अगाध प्रेम है। सैनिकों और पूर्व सैनिकों को मध्यप्रदेश में जो स्नेह, सम्मान और सुविधायें मिलती हैं वैसी अन्य राज्यों में नहीं मिलती हैं। उन्होंने उम्मीद की कि नरसिंहपुर में खेल सुविधायें बढऩे से ऐसे खिलाड़ी तैयार होंगे जो विश्व स्तर पर देश का नाम ऊँचा उठायेंगे तभी स्टेडियम निर्माण की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने स्थानीय भूतपूर्व सैनिकों की मांगों की पूर्ति करने का भरोसा दिलाया। श्री सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों की देखभाल करना और उनकी मुश्किलें दूर करना देश और समाज का फर्ज है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि पूर्व सैनिकों को कोई कठिनाई न हो और वे सम्मानपूर्वक जीवन निर्वाह कर सकें। श्री सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों से अपेक्षा की कि वे उसी जज्बे से समाज की भी सेवा करें। जिस जज्बे से उन्होंने सेना की सेवा की। साथ ही यह संकल्प लें कि वे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे देश की गरिमा प्रभावित हो।
भोपाल मे बनाया जाएगा शहीद स्मारक
गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश शासन ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण की योजनाएं लागू की हैं। शहीद सैनिकों की स्मृति में भोपाल में स्मारक बनाया जा रहा है और सैनिक सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी की गई है। प्रदेश सरकार भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सतत प्रयत्नशील है। भूतपूर्व सैनिकों के रोजगार पुनर्वास के लिए भी प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं।
मंडला और छिंदवाड़ा में भी बनेगा ब्लड बैंक
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल विवेक कृष्ण तन्खा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए जो घोषणाएं की थी, उन घोषणाओं को पूर्ण किया गया है। उन्होंने रोटरी क्लब की तरफ से जिला अस्पताल को एक एम्बूलेंस प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने देश के कल्याण और मानव सेवा से जुड़े कार्य करने पर विशेष जोर दिया। श्री तन्खा ने कर्नल मुशरान के कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा मध्यप्रदेश में जबलपुर, नरसिंहपुर, मण्डला व छिन्दवाड़ा में ब्लड बैंकों की स्थापना के लिए 50- 50 लाख रूपये देने की घोषणा की गई थी। इन ब्लड बैंकों की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 50- 50 लाख रूपये मुहैया कराये गये हैं। जबलपुर, मण्डला व नरसिंहपुर के ब्लड बैंक शुरू हो चुके हैं, शीघ्र ही छिंदवाड़ा का ब्लड बैंक शुरू हो जायेगा। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने स्टेडियम निर्माण पर 99.86 लाख रूपये की राशि व्यय होने का प्राक्कलन प्रस्तुत किया है। इस प्राक्कलन के आधार पर अब तक 55 लाख रूपये की राशि लोक निर्माण विभाग नरसिंहपुर को उपलब्ध करा दी गई है। क्रिकेट समेत दूसरे खेलों की ग्रामीण प्रतिभाएं भी सामने आयेंगी। इस स्टेडियम में क्रिकेट के साथ-साथ एथलेटिक्स, व्हालीबाल, कबड्डी, खो-खो समेत विभिश खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
पूर्व सैनिकों एवं परिजनों से मुलाकात
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान, थल सेना अध्यक्ष जनरल व्ही.के.सिंह तथा गृह मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता ने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्यायें जानी तथा समस्याओं के निराकरण के लिए आकास्त किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
कलेक्टर एवं विजयदत्त श्रीधर सम्मानित
कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री प्राप्त श्री विजयदत्त श्रीधर को अतिथियों द्वारा शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। रोटरी क्लब द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कलेक्टर संजीव सिंह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने आभार प्रदर्शन किया और कहा कि स्टेडियम के निर्माण से जिले की खेल प्रतिभाओं में निखार आयेगा। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू हो जाने और नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई स्थापित हो जाने से जिले के जरूरतमंदों को जिले के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवकुंवर परिहार, विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति, सुनील जायसवाल, भैयाराम पटैल व श्रीमती साधना स्थापना, नगरपालिका परिषद नरसिंहपुर के अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, मैथलीशरण तिवारी, रूद्रेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक जी.जी.पाण्डे, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री त्रिपाठी, पूनमचंद कोठारी समेत पूर्व सैनिक व उनके परिजन, विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक तथा प्रचार माध्यमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।