पुलिस ने पकड़ा राजश्री गुटखे का जखीरा
toc news internet channal
तहसील प्रमुख// राजीव ऋ षि कुमार जैन (गाडरवारा// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
गाडरवारा। प्रदेश सरकार द्वारा जर्दा गुटखा पाउचों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया हैं तथा इसका विषय पूरी तरह से गैर कानूनी हंै उसके बावजूद नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बेधडक़ राजश्री गुटखा पाउचों की बिक्री जोर शोर से हो रही हैं तथा अवैध तरीके से नगर में भारी मात्रा में गुटखा पाउचों की खेप आ रही हंै. गत दिवस भी इसी तरह की एक खेप नगर में राजश्री गुटखे की आई थी जिसे पकडऩे में पुलिस को कामयाबी मिली. गाडरवारा पुलिस के बताये अनुसार चीचली रेलवे गेट की तरफ मालगोदाम के पास राजश्री गुटखे के पाउच कार्टूनों तथा बोरियों में लावारिस रूप से पड़े हुए थे जिन्हें रात्रि 12 बजे जप्त किया गया हैं.
जप्त किए गए माल में 36 कार्टून राजश्री पाउच, चार बोरी राजश्री पाउच तथा एक बोरा बिना पैकिंग का खुला माल पुलिस का बरामद हुआ हंै जिसकी कीमत पुलिस द्वारा डेढ़ से दो लाख आंकी जा रही हंै निश्चित ही पुलिस को यह बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है परंतु इस मामले में शंकाप्रद होने की जनचर्चाएं नगर में जोरशोर से हो रही है .
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार उक्त माल पलोटन गंज में उतारा गया था तथा वहीं से जप्त किया गया हंै जो कि टाटा छोटा हाथी से सांईखेड़ा तरफ से पटोलन गंज आया था तथा इस बात की चर्चा भी जोरों पर हैं कि जब माल पकड़ा गया तब उक्त गाड़ी तथा आरोपी भी वहां पर उपस्थित थे बहरहाल मामला जो भी हो पुलिस द्वारा माल जप्त करते हुए धारा 2, 5, 6, 7, 52, 22 सिगरेट तंबाकू अधिनियम 2003 एवं खाद्य अपमिश्रण अधिनियम 2, 3, 4 के तहत मामले की विवेचना करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला कायम किया है।