अस्पताल में नही है जांच की कोई सुविधा
ब्यूरो प्रमुख// गंगाधर देशमुख (मुलताई // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9753243865
Present by : toc news internet channal
मुलताई। नगर सहित ग्रामीण अंचल में धीरे धीरे डेंगू पांव पसार चुका हैं। विगत दिनों नगर के अंबेडकर वार्ड में एक डेंगू पीडि़त मरीज मिलने के बाद शुक्रवार नगर से सटे कामथ में भी डेंगू पीडि़त बालिका मिली हैं जिसे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल से नागपूर चिकित्सालय ले जाया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कामथ निवासी सिद्धी पिता रविन्द्र प्रताप शाही उम्र 11 वर्ष जिसे लगातार दो तीन दिन से बुखार आने के बाद जब जिला अस्पताल ले जाया गया तो जांच में वह डेंगू पीडि़त निकली जिसके बाद आनन फानन में परिजन उसे नागपूर चिकित्सालय ले गये। इस संबन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई के चिकित्सक डा. नाचनकर ने बताया कि जिला चिकित्सालय से सिद्धी शाही की डेंगू पीडि़त होने की जानकारी मिली हंै।
स्वास्थ्य महकमें में हडक़ंप
एक के बाद एक दो मरीजों के डेंगू पीडि़त होने से स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मच गया हैं तथा स्वास्थ्य टीम नगर के विभिन्न वार्डों सहित ग्रामीण अंचलों में भी जांच हेतू पहुॅच रही हैं। इस संबन्ध में मलेरिया निरिक्षक शशि शेटे ने बताया कि अंबेडकर वार्ड में जांच के दौरान कोई बुखार पीडि़त नही मिला वहीं कामथ में स्वास्थ्य टीम द्वारा घरों घर जाकर जांच की जा रही हंै जिसके तहत लगभग 45 घरों में जांच की गयी हैं। इसके अलावा ग्राम जंबाड़ी में भी ग्रामीणों की जांच की गयी जिसके बाद पारेगांव में टीम जाकर जांच करेगी। श्रीमति शेटे के अनुसार स्वास्थ्य टीम द्वारा लारवा सर्वे, फीवर सर्वे करके रक्त पट्टियॉ बनायी जा रही है तथा ग्रामीण अंचलों में पायराथम दवा का छिडक़ाव कर लारवा नष्ट करने की दवा टेमोफास दवा डाली जा रही है.
अस्पताल में जांच की सुविधा नही
नगर सहित क्षेत्र में डेंगू धीरे धीरे पांव पसार चुका हंै लेकिन तहसील का एकमात्र बड़े अस्पताल मुलताई स्वास्थ्य केन्द्र में डेंगू की जांच की सुविधा नही होने से बुखार पीडि़तों को सीधे जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा हैं। इस संबन्ध में बीएमओ डा. नाचनकर ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में बुखार पीडि़त नजर आ रहे हैं। अस्पताल में जांच किट उपलब्ध नही होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा हंै। डा. नाचनकर के अनुसार पूरे तहसील अंचल के मरीजों के लिये एक मात्र अस्पताल में वर्तमान में डेंगू की जांच के लिये किट होना उपलब्ध कराया जाना आवश्यक हैं। फिलहाल मुलताई सहित क्षेत्र में डेंगू के पांव पसारने से प्रतिदिन स्वास्थ्य अमले द्वारा प्रत्येक वार्डों में जाकर जांच की जा रही हैं।