प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
toc news internet channel
नरसिंहपुर। सिहोरा बोहानी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने भाई के साथ प्राचार्य सुरेश सिंह को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। प्राचार्य की पिटाई देख कक्षा में मौजूद विद्यार्थी व शिक्षकों ने भी चिल्लाना शुरू कर दिया।
घायल प्राचार्य को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले में सिहोरा पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने क्षेत्रीय प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है। सिहोरा पुलिस चौकी के मुताबिक मूलत: ललितपुर (यूपी) के पिपरट गांव निवासी सुरेश सिंह सिहोरा बोहानी के सरस्वती शिक्षा मंदिर स्कूल में प्राचार्य हैं। मंगलवार को संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक हाकम सिंह तोमर निवासी ललितपुर ने अपने भाई उत्तमसिंह के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल का हिसाब-किताब मांगा। हिसाब से संतुष्ट न होने पर दोनों ने उन्हें बंद कर कमरे में ले जाकर रॉड व टेबल के पटिये से पीटा। जिससे एक हाथ फैक्चर हो गया, दूसरे हाथ की दो अंगुलियां भी टूट गई हैं व एक पैर व सिर में गंभीर चोटे हैं। ये भी आरोप- प्राचार्य के मुताबिक मारपीट कर हाकम व उत्तम ने करीब 10 हजार रुपये नकद, मोबाइल, एटीएम, पेनकार्ड व अन्य दस्तावेज भी छीन लिए।
पुलिस ने आरोपियों के विरूद्घ धारा 342, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर क्षेत्रीय प्रबंधक को हिरासत में लिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक व प्राचार्य में हिसाब-किताब का विवाद था, हमने मामला दर्ज कर क्षेत्रीय प्रबंधक को हिरासत में लिया है। एक आरोपी फरार है। केएन गर्ग, चौकी प्रभारी सिहोरा
घायल प्राचार्य को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले में सिहोरा पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने क्षेत्रीय प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है। सिहोरा पुलिस चौकी के मुताबिक मूलत: ललितपुर (यूपी) के पिपरट गांव निवासी सुरेश सिंह सिहोरा बोहानी के सरस्वती शिक्षा मंदिर स्कूल में प्राचार्य हैं। मंगलवार को संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक हाकम सिंह तोमर निवासी ललितपुर ने अपने भाई उत्तमसिंह के साथ स्कूल पहुंचे और स्कूल का हिसाब-किताब मांगा। हिसाब से संतुष्ट न होने पर दोनों ने उन्हें बंद कर कमरे में ले जाकर रॉड व टेबल के पटिये से पीटा। जिससे एक हाथ फैक्चर हो गया, दूसरे हाथ की दो अंगुलियां भी टूट गई हैं व एक पैर व सिर में गंभीर चोटे हैं। ये भी आरोप- प्राचार्य के मुताबिक मारपीट कर हाकम व उत्तम ने करीब 10 हजार रुपये नकद, मोबाइल, एटीएम, पेनकार्ड व अन्य दस्तावेज भी छीन लिए।
पुलिस ने आरोपियों के विरूद्घ धारा 342, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर क्षेत्रीय प्रबंधक को हिरासत में लिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक व प्राचार्य में हिसाब-किताब का विवाद था, हमने मामला दर्ज कर क्षेत्रीय प्रबंधक को हिरासत में लिया है। एक आरोपी फरार है। केएन गर्ग, चौकी प्रभारी सिहोरा