toc news internet channel
मुंबई. बैंकों के सुझावों को मान लिया गया तो वह दिन दूर नहीं जब आपके लिए एटीएम का अनलिमिटेड इस्तेमाल सीमित कर दिया जाएगा। इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) ने आरबीआई को सुझाव दिया है कि लोगों को एक महीने में 5 बार ही ATM का फ्री यूज करने दिया जाए।
असोसिएशन का कहना है कि जिस बैंक में अकाउंट हो, उसके ATM यूज पर भी यह नियम लागू किया जाए। IBA ने यह सुझाव राज्य सरकारों के उस आदेश के बाद दिया है, जिसमें बैंकों से अपने सभी ATM बूथों पर सिक्यॉरिटी गार्ड्स तैनात करने को कहा गया था। सरकारों ने बेंगलुरु में एक ATM बूथ में एक महिला बैंकर पर हुए हमले के बाद यह आदेश दिया था।
फिलहाल जिस बैंक में अकाउंट हो, उसके ATM के यूज पर कोई पाबंदी नहीं है। दूसरे बैंकों का ATM एक महीने में 5 बार ही फ्री यूज किया जा सकता है।
असोसिएशन का कहना है कि जिस बैंक में अकाउंट हो, उसके ATM यूज पर भी यह नियम लागू किया जाए। IBA ने यह सुझाव राज्य सरकारों के उस आदेश के बाद दिया है, जिसमें बैंकों से अपने सभी ATM बूथों पर सिक्यॉरिटी गार्ड्स तैनात करने को कहा गया था। सरकारों ने बेंगलुरु में एक ATM बूथ में एक महिला बैंकर पर हुए हमले के बाद यह आदेश दिया था।
फिलहाल जिस बैंक में अकाउंट हो, उसके ATM के यूज पर कोई पाबंदी नहीं है। दूसरे बैंकों का ATM एक महीने में 5 बार ही फ्री यूज किया जा सकता है।