खातेगांव : खातेगांव क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरो कि एवं लापरवाह मेडिकल संचालको कि भरमार गरीब मरीजों कि जिंदगी से होता है खिलवाड़।
इन झोलाछाप डाक्टरों एवं मेडिकल संचालकों कि खबर खातेगांव एवं देवास के पत्रकारो ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी एवं अखबारों में प्रकाशित कि थी जिसके बाद झोलाछाप डाक्टर एवं मेडिकल संचालक बौखलाए और पत्रकारों कि जूटी शिकायत कर डाली और पुलिस ने भी विना जांच पड़ताल के पत्रकारो पर मामला दर्ज कर लिया ।झोलाछाप डाक्टरों कि खबर सामने आने के बाद हड़कंप मंच गया और एसडीएम ,तहसीलदार, ब्लाक मेडिकल आफिसर पंहुचे कार्यवाही करने एवं डां विश्वास
स के यहाँ कार्यवाही करते हुए दबाईया भी जब्त कि एंव दो दिन मे क्लेनिक सील कर एफआईआर दर्ज करने को कहा था।जो अब डॉ. विश्वास पर एफआईआर बीएमओ ने दर्ज कराई थाने में।.गत दिन झोला छाप डॉक्टर ए के विश्वास के यहाँ छापा मार कार्यवाही की थी जिसमे डॉक्टर को एलोपैथी का ईलाज करते पकड़ा था।और दवाईया भी जप्त की थी।
इन झोलाछाप डाक्टरों एवं मेडिकल संचालकों कि खबर खातेगांव एवं देवास के पत्रकारो ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी एवं अखबारों में प्रकाशित कि थी जिसके बाद झोलाछाप डाक्टर एवं मेडिकल संचालक बौखलाए और पत्रकारों कि जूटी शिकायत कर डाली और पुलिस ने भी विना जांच पड़ताल के पत्रकारो पर मामला दर्ज कर लिया ।झोलाछाप डाक्टरों कि खबर सामने आने के बाद हड़कंप मंच गया और एसडीएम ,तहसीलदार, ब्लाक मेडिकल आफिसर पंहुचे कार्यवाही करने एवं डां विश्वास
स के यहाँ कार्यवाही करते हुए दबाईया भी जब्त कि एंव दो दिन मे क्लेनिक सील कर एफआईआर दर्ज करने को कहा था।जो अब डॉ. विश्वास पर एफआईआर बीएमओ ने दर्ज कराई थाने में।.गत दिन झोला छाप डॉक्टर ए के विश्वास के यहाँ छापा मार कार्यवाही की थी जिसमे डॉक्टर को एलोपैथी का ईलाज करते पकड़ा था।और दवाईया भी जप्त की थी।