सिहोरा ~पत्रकार के परिवार के ऊपर हुआ कातिलाना हमला
Toc news @ sehora
देश भर में हो रहे पत्रकारों के ऊपर हमलों के बाद भी सरकार अभी तक नहीँ चेती है और न ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई भी एक्ट बनाया गया जिसके चलते आज अपराधियो के हौसले दिनोंदिन बुलन्द होते जा रहे है कभी यू पी तो कभी एम् पी में आये दिन पत्रकारों के ऊपर और उनके परिवार के ऊपर हमले हो रहे है
आज सुबह 11 बजे के लगभग जन जन जागरण के सवांददाता राजेश रजक के परिवार के ऊपर उसके पड़ोश में रहने वाले आरोपियों अजय रजक उम्र 22 -राजेस रजक उम्र 25 पिता प्रेमलाल रजक निवासी मुंडी तोरिया बार्ड नंबर 4 में रहने वाले दोनों सगे भाइयों और सिया बाई पति प्रेमलाल 55 सुनीता रजक पति राजेश रजक उम्र 25 ने पड़ोश में रहने वाले पत्रकार के घर पर हमला बोल दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे दोनोँ पड़ोसियों में घर के सामने पानी बहाने को लेकर विवाद सुरु हो गया जिसके चलते दोनों घरों में आपसी विवाद इतना बढ़ गया की आरोपियों ने पत्रकार के घर पर अकेली तीनों बहनों के ऊपर धारदार चाकू और गुप्ति लात घूसों लाठियों से कातिलाना हमला किया गया जिसमे आरोपी अजय और राजेश ने तीनों बहनों के पेट सीने और चहरे पर चाकूओं से हमला कर दिया.
जिसमे तीनो बहनें बुरी तरह घायल हो गई घटना की जानकारी पर पहुँची सिहोरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाप आई पी सी धारा 452 ,323,294 324 ,506 ,34 के तहत मामला कायम कर आरोपियों की तलाश सुरू कर दी है सिहोरा थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया की एक आरोपी पकड़ा गया है बाकियों की तलाश सुरु कर दी है वहीँ हमला की शिकार हुई पत्रकार की बहनों का कहना है की आरोपी अजय रजक और राजेश रजक दोनों भाई आये दिन हमारे साथ गन्दी गंदी गाली गलोच करते थे और जान से मारने तक की कई बार धमकी दे चुके है आये दिन हमारे घर के सामने शराब की बॉटल फेकना अश्लील गाली देना इन लोगोँ कई बार ये बरदाते पहले भी कर चुके
Toc news @ sehora
देश भर में हो रहे पत्रकारों के ऊपर हमलों के बाद भी सरकार अभी तक नहीँ चेती है और न ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई भी एक्ट बनाया गया जिसके चलते आज अपराधियो के हौसले दिनोंदिन बुलन्द होते जा रहे है कभी यू पी तो कभी एम् पी में आये दिन पत्रकारों के ऊपर और उनके परिवार के ऊपर हमले हो रहे है
आज सुबह 11 बजे के लगभग जन जन जागरण के सवांददाता राजेश रजक के परिवार के ऊपर उसके पड़ोश में रहने वाले आरोपियों अजय रजक उम्र 22 -राजेस रजक उम्र 25 पिता प्रेमलाल रजक निवासी मुंडी तोरिया बार्ड नंबर 4 में रहने वाले दोनों सगे भाइयों और सिया बाई पति प्रेमलाल 55 सुनीता रजक पति राजेश रजक उम्र 25 ने पड़ोश में रहने वाले पत्रकार के घर पर हमला बोल दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे दोनोँ पड़ोसियों में घर के सामने पानी बहाने को लेकर विवाद सुरु हो गया जिसके चलते दोनों घरों में आपसी विवाद इतना बढ़ गया की आरोपियों ने पत्रकार के घर पर अकेली तीनों बहनों के ऊपर धारदार चाकू और गुप्ति लात घूसों लाठियों से कातिलाना हमला किया गया जिसमे आरोपी अजय और राजेश ने तीनों बहनों के पेट सीने और चहरे पर चाकूओं से हमला कर दिया.
जिसमे तीनो बहनें बुरी तरह घायल हो गई घटना की जानकारी पर पहुँची सिहोरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाप आई पी सी धारा 452 ,323,294 324 ,506 ,34 के तहत मामला कायम कर आरोपियों की तलाश सुरू कर दी है सिहोरा थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया की एक आरोपी पकड़ा गया है बाकियों की तलाश सुरु कर दी है वहीँ हमला की शिकार हुई पत्रकार की बहनों का कहना है की आरोपी अजय रजक और राजेश रजक दोनों भाई आये दिन हमारे साथ गन्दी गंदी गाली गलोच करते थे और जान से मारने तक की कई बार धमकी दे चुके है आये दिन हमारे घर के सामने शराब की बॉटल फेकना अश्लील गाली देना इन लोगोँ कई बार ये बरदाते पहले भी कर चुके