भोपाल।टीआई अनिल शुक्ला एक सिपाही को बोल रहे कि आज गस्त अच्छी करना है।बालू (रेत)से भरे डंपरों को राजहर्ष पर रोकना है।लेकिन एक संदीप जैन की गाडी 3102 कर के नबर की गाडी को प्रयंका नगर तक आने देना।बाकि रोक लेना।
अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत के अबैध कारोबार पर कैसा खेल चल रहा है।
अभी 11 अक्टूबर को थाने के सामने खड़े 3 डंपर में एक डंपर से 3 फिट रेत हो गया था गायब।
रेत किसकी अनुमति पर गायब हुआ। कैसे और कौन ले गया ये बात सबको पता है।लेकिन ऑफिसर चुप्पी साधे हुए है।
अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत के अबैध कारोबार पर कैसा खेल चल रहा है।
अभी 11 अक्टूबर को थाने के सामने खड़े 3 डंपर में एक डंपर से 3 फिट रेत हो गया था गायब।
रेत किसकी अनुमति पर गायब हुआ। कैसे और कौन ले गया ये बात सबको पता है।लेकिन ऑफिसर चुप्पी साधे हुए है।