Toc news
अमृतसर - पूर्व आईपीएस और दिल्ली में बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार रही किरन बेदी के पति बृज बेदी का गुड़गांव के अस्पताल में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को अमृतसर में किया जाएगा।
बृज बेदी अमृतसर में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे। वह वहां पर नशे के आदी बच्चों के लिए काम करते थे। किरण बेदी की मुलाकात उनसे पहली बार अमृतसर के टेनिस कोर्ट में ही हुई थी। बृज बेदी अपने समय के यूनिवर्सिटी लेवल के टेनिस खिलाड़ी रहे हैं।
किरण बेदी और बृज बेदी की शादी 9 मार्च 1972 को हुई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सायना है। पति के निधन पर किरन बेदी ने कहा कि समाज के लिए किए गए उनके अधूरे काम को हम पूरा करेंगे।
अमृतसर - पूर्व आईपीएस और दिल्ली में बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार रही किरन बेदी के पति बृज बेदी का गुड़गांव के अस्पताल में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को अमृतसर में किया जाएगा।
बृज बेदी अमृतसर में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे। वह वहां पर नशे के आदी बच्चों के लिए काम करते थे। किरण बेदी की मुलाकात उनसे पहली बार अमृतसर के टेनिस कोर्ट में ही हुई थी। बृज बेदी अपने समय के यूनिवर्सिटी लेवल के टेनिस खिलाड़ी रहे हैं।
किरण बेदी और बृज बेदी की शादी 9 मार्च 1972 को हुई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सायना है। पति के निधन पर किरन बेदी ने कहा कि समाज के लिए किए गए उनके अधूरे काम को हम पूरा करेंगे।