Toc news
उज्जैन. हॉस्टल में अपने साथी के साथ विस्फोटक रखवाने वाले लोकायुक्त के आरक्षक आशीष चंदेल के घर की पुलिस सर्चिंग में और विस्फोटक पदार्थ मिला है। घर में डेटोनेटर, विस्फोट में काम आने वाले तार बरामद किए हैं। हॉस्टल में मिले संदिग्ध आईडी के प्रमाण भी आरक्षक के घर से मिले हैं। मामले में पुलिस और भी लोगों के शामिल होने के आशंका जताई रही है। एटीएस की ओर से बॉयज हॉस्टल से मिले विस्फोटक के खुलासे के बाद नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। पुलिस मंगलवार रात को आरोपी लोकायुक्त आरक्षक आशीष चंदेल निवासी नागझिरी पुलिस लाइन व सुशील मिश्रा निवासी देवासरोड को उज्जैन लाई।
एएसपी मनीष खत्री ने दोनों से पूछताछ की। रात में ही आरक्षक के पुलिस लाइन स्थित घर में सर्चिंग की तो यहां डेटोनेटर व विस्फोटक से जुड़ी सामग्री बरामद हुई। घर से फर्जी आईडी बनाने से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस ने कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई है। पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि मामले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने चंदेल की विस्फोटक दिलवाने सहित अन्य काम में मदद की। सात दिन रिमांड दोनों आरोपियों को नानाखेड़ा पुलिस ने बुधवार सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट नदीम खान की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को सात दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा। अब पुलिस इनसे घटनाक्रम में टूटी हुई कडिय़ों के बारे में पूछताछ करेगी। इसमें से विस्फोटक किससे खरीदे, इनकी डिलिवरी किसके माध्यम से हुई, फर्जी आईडी (आधार कार्ड) कैसे बनाया गया। वहीं आरक्षक आशीष चंदेल किस साथी को फंसाना चाहता था यह भी जानकारी लेगी। आरक्षक के घर की तलाशी में और विस्फोटक पदार्थ मिले हैं। जो पुख्ता कर रहे हैं कि आरक्षक ने ही हॉस्टल में विस्फोटक रखवाए थे। मामले में और भी आरोपियों की संख्या बढने के आसार हैं।
उज्जैन. हॉस्टल में अपने साथी के साथ विस्फोटक रखवाने वाले लोकायुक्त के आरक्षक आशीष चंदेल के घर की पुलिस सर्चिंग में और विस्फोटक पदार्थ मिला है। घर में डेटोनेटर, विस्फोट में काम आने वाले तार बरामद किए हैं। हॉस्टल में मिले संदिग्ध आईडी के प्रमाण भी आरक्षक के घर से मिले हैं। मामले में पुलिस और भी लोगों के शामिल होने के आशंका जताई रही है। एटीएस की ओर से बॉयज हॉस्टल से मिले विस्फोटक के खुलासे के बाद नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। पुलिस मंगलवार रात को आरोपी लोकायुक्त आरक्षक आशीष चंदेल निवासी नागझिरी पुलिस लाइन व सुशील मिश्रा निवासी देवासरोड को उज्जैन लाई।
एएसपी मनीष खत्री ने दोनों से पूछताछ की। रात में ही आरक्षक के पुलिस लाइन स्थित घर में सर्चिंग की तो यहां डेटोनेटर व विस्फोटक से जुड़ी सामग्री बरामद हुई। घर से फर्जी आईडी बनाने से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस ने कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई है। पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि मामले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने चंदेल की विस्फोटक दिलवाने सहित अन्य काम में मदद की। सात दिन रिमांड दोनों आरोपियों को नानाखेड़ा पुलिस ने बुधवार सुबह न्यायिक मजिस्ट्रेट नदीम खान की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को सात दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा। अब पुलिस इनसे घटनाक्रम में टूटी हुई कडिय़ों के बारे में पूछताछ करेगी। इसमें से विस्फोटक किससे खरीदे, इनकी डिलिवरी किसके माध्यम से हुई, फर्जी आईडी (आधार कार्ड) कैसे बनाया गया। वहीं आरक्षक आशीष चंदेल किस साथी को फंसाना चाहता था यह भी जानकारी लेगी। आरक्षक के घर की तलाशी में और विस्फोटक पदार्थ मिले हैं। जो पुख्ता कर रहे हैं कि आरक्षक ने ही हॉस्टल में विस्फोटक रखवाए थे। मामले में और भी आरोपियों की संख्या बढने के आसार हैं।