( संजय भारद्वाज @ toc news
छिंदवाडा ।। देश के प्रधानमन्त्री के स्वचछ भारत अभियान के अंतर्गत बन रहे शौचालय में जिले में बडे स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।
गाव के सरपंच और सचिव के साथ साठ गाठ कर इंजिनियर फर्जी तरीके से भोतिक सत्यापन कर रहे है ।ना तो इंजिनियर मटेरियल की जांच कर रहे है ? और नाही मसाले का ? उन्हें उनके अधीन पंचायतो से एक मोटी रकम मिल जाती है ।और सत्यापन कर देते है ?
पंचयतो में दो से डाई बोरी सिमेंट में शौचालय का सम्पूर्ण कार्य किया जा रहा है ?
दरवाजे भी 3से5 किलो के लगाये जा रहे है ? किन्तु भ्रष्ट आचरण के अधिकारी सब जानते हुए भी अपनी आखे बंद करे हुए है ? क्या कोई इस दिशा में पहल करेगा ?
जिले के इस योजना के मुख्य अधिकारी भी सब जानते है किन्तु क्यो चुप है ? ये ? आप जान गये होंगे ? इसके कारण को ?
जिले की लगभग 65 पंचायतो का हमने दोरा किया जहाँ ऐसी पंचायत मिली है जिनकी विडियो बनाई गई है जो हम जल्द से जल्द देश के प्रधानमन्त्री जी को भेज रहे है ताकी देश के प्रधानमन्त्री को उनके अभियान में हो रहे भ्रष्टाचार की सही जानकारी मिल सके ।
छिंदवाडा ।। देश के प्रधानमन्त्री के स्वचछ भारत अभियान के अंतर्गत बन रहे शौचालय में जिले में बडे स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।
गाव के सरपंच और सचिव के साथ साठ गाठ कर इंजिनियर फर्जी तरीके से भोतिक सत्यापन कर रहे है ।ना तो इंजिनियर मटेरियल की जांच कर रहे है ? और नाही मसाले का ? उन्हें उनके अधीन पंचायतो से एक मोटी रकम मिल जाती है ।और सत्यापन कर देते है ?
पंचयतो में दो से डाई बोरी सिमेंट में शौचालय का सम्पूर्ण कार्य किया जा रहा है ?
दरवाजे भी 3से5 किलो के लगाये जा रहे है ? किन्तु भ्रष्ट आचरण के अधिकारी सब जानते हुए भी अपनी आखे बंद करे हुए है ? क्या कोई इस दिशा में पहल करेगा ?
जिले के इस योजना के मुख्य अधिकारी भी सब जानते है किन्तु क्यो चुप है ? ये ? आप जान गये होंगे ? इसके कारण को ?
जिले की लगभग 65 पंचायतो का हमने दोरा किया जहाँ ऐसी पंचायत मिली है जिनकी विडियो बनाई गई है जो हम जल्द से जल्द देश के प्रधानमन्त्री जी को भेज रहे है ताकी देश के प्रधानमन्त्री को उनके अभियान में हो रहे भ्रष्टाचार की सही जानकारी मिल सके ।