Toc News @ times of crime
सिंगरौली. बैढ़न थाना क्षेत्रान्तर्गत शर्मा कालोनी टाकीज के पास से गोलू उर्फ़ हामिद खान पिता अयूब खान घर मे यह बताकर की मै कुछ देर से आता हूँ 2 मई को रात नौ बजे घर से निकला और पूरी रात वापस नही आया तो राजू खान ने 3 मई को बैढ़न थाने में गुमसुदि की रिपोर्ट दर्ज करायी। 7 मई तक जब कुछ पता नही चला तो हामिद के माता पिता ने हत्या की आशंका जताई और संदेहियों के नाम सब्बा खान, छोटू खान.जावेद खान,बालम खान और एक नाबालिग के नाम दर्ज कराये।संदेहियों के बिरुद्ध धरा356 का अपराध दर्ज कर जांच के दौरान साक्षियों के कथनों के आधार पर घटना को गम्भीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अलवारेस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह बर्धमान ने अलग अलग टीमों का गठन कर जाँच और पूछ ताछ हेतू नगर पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक बिंध्यनगर ए पी गोस्वामी ने टीमे बनकर कार्यवाई करना शुरू किया । 9मई को मुखबिरी सुचना मिली कि ओरगायीं एस्सार टावर के पास एक नर कंकाल पड़ा है,तत्काल मौके पर बिवेचक सहित एफ. एस. एल.टीम एवं बरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच कर नर कंकाल ,कपडे ,जूते को अपने कब्जे में लेकर हामिद के पिता से पहचान कराया गया जिससे पुष्टी हुयी कि पाया गया नर कंकाल और जुटे कपड़े हामिद के ही है
प्रकरण की बिवेचना के दौरान घटना के मुख्य संदेही नाबालिग बालक टाकीज रोड से पूछ ताछ के द्वरा अपने संथियो के नाम बताया जो क्रमशः अन्नू उर्फ़ अनुज स्वीपर पिता रामसरण उम्र 20 वर्ष निवासी चिर घर के पास बैढ़न ,लक्की उर्फ़ दिब्यान्स श्रीवास्तव पिता दीपक कुमार उम्र 21वर्ष निवासी टाकीज रोड बैढ़न ,मो.सहजाद पिता मो. इब्राहिम उम्र20 वर्ष निवासी छोटी मस्जिद के पास बैढ़न ,आशीष गुप्ता पिता अनिल गुप्ता उम्र19 वर्ष निवासी टाकीज रोड बैढ़न के सांथ मिलकर 2मई को पल्सर गाडी न.m p66 m c 3295 एवं एक्टिवा गाड़ी न.m p 66 s 2523 से अपहरण कर ओरगायीं में ले जाकर एस्सार टावर के पास पत्थल और चाकू से हत्या कर लाश को छिपाने की जानकारी दी।
मुख्य आरोपी नाबालिग बालक के सांथ अन्य आरोपी अन्नू स्वीपर ,मो.सहजाद,एवं आशीष गुप्ता को चाकू,पत्थल,और दोनों गाड़ियो के सांथ गिरफ्तार कर लिया गया है ।मृतक का मोबाइल भी बलियरि टायर फैक्ट्री के पीछे झाड़ी में से बरामद कर लिया गया है हत्या का एक आरोपी लक्की उर्फ़ दिब्यान्स श्रीवास्तव अभी भी फरार है।टीम उसकी खोज के लिए रवाना की गयी है।हत्या का कारण पैसे का लेन देन बताया जा रहा है।आरोपियों के बिरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर कल न्यायालय में पेस किया जायेगा।मृतक हामिद खान का डी एन ए टेस्ट भी कराया जा रहा है जिससे और भी पुष्टी हो सके।
सिंगरौली. बैढ़न थाना क्षेत्रान्तर्गत शर्मा कालोनी टाकीज के पास से गोलू उर्फ़ हामिद खान पिता अयूब खान घर मे यह बताकर की मै कुछ देर से आता हूँ 2 मई को रात नौ बजे घर से निकला और पूरी रात वापस नही आया तो राजू खान ने 3 मई को बैढ़न थाने में गुमसुदि की रिपोर्ट दर्ज करायी। 7 मई तक जब कुछ पता नही चला तो हामिद के माता पिता ने हत्या की आशंका जताई और संदेहियों के नाम सब्बा खान, छोटू खान.जावेद खान,बालम खान और एक नाबालिग के नाम दर्ज कराये।संदेहियों के बिरुद्ध धरा356 का अपराध दर्ज कर जांच के दौरान साक्षियों के कथनों के आधार पर घटना को गम्भीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अलवारेस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह बर्धमान ने अलग अलग टीमों का गठन कर जाँच और पूछ ताछ हेतू नगर पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक बिंध्यनगर ए पी गोस्वामी ने टीमे बनकर कार्यवाई करना शुरू किया । 9मई को मुखबिरी सुचना मिली कि ओरगायीं एस्सार टावर के पास एक नर कंकाल पड़ा है,तत्काल मौके पर बिवेचक सहित एफ. एस. एल.टीम एवं बरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच कर नर कंकाल ,कपडे ,जूते को अपने कब्जे में लेकर हामिद के पिता से पहचान कराया गया जिससे पुष्टी हुयी कि पाया गया नर कंकाल और जुटे कपड़े हामिद के ही है
प्रकरण की बिवेचना के दौरान घटना के मुख्य संदेही नाबालिग बालक टाकीज रोड से पूछ ताछ के द्वरा अपने संथियो के नाम बताया जो क्रमशः अन्नू उर्फ़ अनुज स्वीपर पिता रामसरण उम्र 20 वर्ष निवासी चिर घर के पास बैढ़न ,लक्की उर्फ़ दिब्यान्स श्रीवास्तव पिता दीपक कुमार उम्र 21वर्ष निवासी टाकीज रोड बैढ़न ,मो.सहजाद पिता मो. इब्राहिम उम्र20 वर्ष निवासी छोटी मस्जिद के पास बैढ़न ,आशीष गुप्ता पिता अनिल गुप्ता उम्र19 वर्ष निवासी टाकीज रोड बैढ़न के सांथ मिलकर 2मई को पल्सर गाडी न.m p66 m c 3295 एवं एक्टिवा गाड़ी न.m p 66 s 2523 से अपहरण कर ओरगायीं में ले जाकर एस्सार टावर के पास पत्थल और चाकू से हत्या कर लाश को छिपाने की जानकारी दी।
मुख्य आरोपी नाबालिग बालक के सांथ अन्य आरोपी अन्नू स्वीपर ,मो.सहजाद,एवं आशीष गुप्ता को चाकू,पत्थल,और दोनों गाड़ियो के सांथ गिरफ्तार कर लिया गया है ।मृतक का मोबाइल भी बलियरि टायर फैक्ट्री के पीछे झाड़ी में से बरामद कर लिया गया है हत्या का एक आरोपी लक्की उर्फ़ दिब्यान्स श्रीवास्तव अभी भी फरार है।टीम उसकी खोज के लिए रवाना की गयी है।हत्या का कारण पैसे का लेन देन बताया जा रहा है।आरोपियों के बिरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर कल न्यायालय में पेस किया जायेगा।मृतक हामिद खान का डी एन ए टेस्ट भी कराया जा रहा है जिससे और भी पुष्टी हो सके।