Toc News
1 तारीख शाम 7 बजे होटल जाकर टीम आइसना ने की तपन भौमिक से मुलाकात
खजुराहो. आइसना के संभागीय अध्यक्ष देवेंन्द्र चतुर्वेदी ने मांग रखी की खजुराहो में पुनः लोकरंजन कार्यक्रम शुरू किया जाये जो की 15 साल से बंद है ।
15 वर्ष पहले लोकरंजन का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता था, देशी विदेशी पर्यटक भी कार्यक्रम से जुड़ते थे , मगर कुछ कारण से इसे 2002 में बंद कर दिया गया
भौमिक जी ने कहा कि इसी वर्ष से लोकरंजन का आयोजन शुरू किया जायेगा और लोकरंजन की एक आयोजन समिति बनाई जायेगी जिसमे आइसना के के पदाधिकारीयो को भी शामिल किया जायेगा अनुपम गुप्ता ने मांग रखी की भारत सरकार का पर्यटन कार्यालय यथावत खजुराहो स्थान्तरित किया जाये । श्री भौमिक जी ने कहा जल्द ही इस पर चर्चा करुगा की किन परिस्थिति में कार्यालय को स्थान्तरित किया गया है । यदि संभव हुआ तो सीघ्र ही खजुराहो में पर्यटन कार्यालय फिर से सुरु किया जायेगा ।
इस बैठक में आइसना के अलौकिक खरे ,सचिन ताम्रकार ,सुनील पाण्डेय , अलोक , रामेश्वर पटेल रवि मिश्रा , मौजूद रहे , ।
1 तारीख शाम 7 बजे होटल जाकर टीम आइसना ने की तपन भौमिक से मुलाकात
खजुराहो. आइसना के संभागीय अध्यक्ष देवेंन्द्र चतुर्वेदी ने मांग रखी की खजुराहो में पुनः लोकरंजन कार्यक्रम शुरू किया जाये जो की 15 साल से बंद है ।
15 वर्ष पहले लोकरंजन का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता था, देशी विदेशी पर्यटक भी कार्यक्रम से जुड़ते थे , मगर कुछ कारण से इसे 2002 में बंद कर दिया गया
भौमिक जी ने कहा कि इसी वर्ष से लोकरंजन का आयोजन शुरू किया जायेगा और लोकरंजन की एक आयोजन समिति बनाई जायेगी जिसमे आइसना के के पदाधिकारीयो को भी शामिल किया जायेगा अनुपम गुप्ता ने मांग रखी की भारत सरकार का पर्यटन कार्यालय यथावत खजुराहो स्थान्तरित किया जाये । श्री भौमिक जी ने कहा जल्द ही इस पर चर्चा करुगा की किन परिस्थिति में कार्यालय को स्थान्तरित किया गया है । यदि संभव हुआ तो सीघ्र ही खजुराहो में पर्यटन कार्यालय फिर से सुरु किया जायेगा ।
इस बैठक में आइसना के अलौकिक खरे ,सचिन ताम्रकार ,सुनील पाण्डेय , अलोक , रामेश्वर पटेल रवि मिश्रा , मौजूद रहे , ।