Toc News
भोपाल. मध्यप्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय, संघर्षशील राष्ट्रीय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) का एक दिवसीय सेमीनार फरवरी में होगा. आइसना के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने इस सेमीनार को आयोजित कर संगठन की नीति और पत्रकारों के लिए बड़ी और अवश्यक लड़ाई की रणनीति तय करने के लिए विशेष चर्चा की जायेगी, सभी स्तर पर संघर्षवान प्रतिभा को पत्रकारों को आगे होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा. डेलीगेट के ठहरने भोजन की व्यवस्था होगी.
सेमीनार की दिनांक इसी सप्ताह तय कर आप सभी को सूचित किया जायेगा, संयोजको से आईसना प्रदेश महासचिव विनय जी. डेविड ने अपील की है नये पत्रकार साथियों और जो पत्रकार साथी आइसना के साथ जुड़ना चाहते है वह शीघ्र अपनी भूमिका निभाते हुए सदस्यता पूर्ण कर कमेटी चयन हेतु महासचिव से सम्पर्क कर 30 जनवरी 2017 तक सम्पूर्ण करें. वही सभी पत्रकारों के हितों के लिए अपने स्तर पर बैठक कर अवश्यक मुद्दों पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव परित कर आइसना प्रदेश कार्यालय भेजें.
फरवरी माह में एक मध्यप्रदेश आइसना का पोर्टल शुरू किया जा रहा है. सभी जिला तहसील इकाई एवं आइसना सदस्यों की सूची मय फोटों बेव पोर्टल पर जारी होगी. पत्रकारों की समस्या और खबरों के लिए विशेष कवरेज होगा.
मध्यप्रदेश के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं. सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
*श्री अवधेश भार्गव जी.*
+91 9039727270
*विनय जी. डेविड*
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+91 9893221036 (WA)
+91 9009844445
+91 8770961647
*सतीश सिंह -भोपाल*
प्रदेश मीडिया प्रभारी (आइसना)
+919827645009
जारी सूचना - 04 जनवरी 2017 द्वारा अध्यक्षों, महासचिवों, मिडिया प्रभारियों और सदस्यों की ओर पालन हेतु सूचनार्थ
भोपाल. मध्यप्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय, संघर्षशील राष्ट्रीय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) का एक दिवसीय सेमीनार फरवरी में होगा. आइसना के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने इस सेमीनार को आयोजित कर संगठन की नीति और पत्रकारों के लिए बड़ी और अवश्यक लड़ाई की रणनीति तय करने के लिए विशेष चर्चा की जायेगी, सभी स्तर पर संघर्षवान प्रतिभा को पत्रकारों को आगे होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा. डेलीगेट के ठहरने भोजन की व्यवस्था होगी.
सेमीनार की दिनांक इसी सप्ताह तय कर आप सभी को सूचित किया जायेगा, संयोजको से आईसना प्रदेश महासचिव विनय जी. डेविड ने अपील की है नये पत्रकार साथियों और जो पत्रकार साथी आइसना के साथ जुड़ना चाहते है वह शीघ्र अपनी भूमिका निभाते हुए सदस्यता पूर्ण कर कमेटी चयन हेतु महासचिव से सम्पर्क कर 30 जनवरी 2017 तक सम्पूर्ण करें. वही सभी पत्रकारों के हितों के लिए अपने स्तर पर बैठक कर अवश्यक मुद्दों पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव परित कर आइसना प्रदेश कार्यालय भेजें.
फरवरी माह में एक मध्यप्रदेश आइसना का पोर्टल शुरू किया जा रहा है. सभी जिला तहसील इकाई एवं आइसना सदस्यों की सूची मय फोटों बेव पोर्टल पर जारी होगी. पत्रकारों की समस्या और खबरों के लिए विशेष कवरेज होगा.
मध्यप्रदेश के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं. सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
*श्री अवधेश भार्गव जी.*
+91 9039727270
*विनय जी. डेविड*
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+91 9893221036 (WA)
+91 9009844445
+91 8770961647
*सतीश सिंह -भोपाल*
प्रदेश मीडिया प्रभारी (आइसना)
+919827645009
जारी सूचना - 04 जनवरी 2017 द्वारा अध्यक्षों, महासचिवों, मिडिया प्रभारियों और सदस्यों की ओर पालन हेतु सूचनार्थ