TOC NEWS
पश्चिमी दिल्ली : सागरपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग ने लापरवाही से कार चलाते हुए एक महिला को पहले रौंदा और फिर दूसरे कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। मौके से फरार होने की कोशिश में जुटे नाबालिग को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिस कार में वह सवार था, उसपर वीआइपी का स्टीकर लगा था। यह वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुटी है।
गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान कांता (40) के रूप में हुई। वसंतकुंज स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आरोपी नाबालिग का पिता प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है तथा विभिन्न मंत्रालयों में सुरक्षा गार्ड मुहैया कराता है। घटना 1 जनवरी की है। द्वारका सेक्टर 1 ए स्थित सब्जी मंडी से नसीरपुर की ओर से एक कार आ रही थी, जिसे नाबालिग चला रहा था। पिंक अपार्टमेंट से एक महिला पैदल मंडी की ओर जाने के लिए जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचीं, नाबालिग ने अपनी कार से महिला को टक्कर मार दी जिससे वह हवा में उछल गई।
चंद सेकेंड बाद ही महिला कार के ऊपर से हवा में उछलते हुए पिंक अपार्टमेंट से निकल रहे दूसरी कार पर जा गिरीं। इसी बीच नाबालिग की कार ने अपार्टमेंट से निकल रही उस कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह कार पलट गई और महिला उसके नीचे दब गई। इसके बाद नाबालिग ने कार को मोड़कर वहां से भागना चाहा, लेकिन आसपास के लोगों ने कार रोककर उसे पकड़ लिया। इसके बाद कुछ लोगों ने कार के नीचे दबी महिला को निकाला। फिर पलटी कार में फंसे व्यक्ति को बाहर निकलने में भी मदद की और कार को सीधा किया।
कोट इस मामले में आरोपी नाबालिग के पिता के खिलाफ जो भी उचित मामला बनता है, उन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
-सुरेंद्र कुमार, पुलिस उपायुक्त, जिला दक्षिणी पश्चिमी