TOC NEWS
कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने अधिनस्थ कार्यालयों में सभी अधिकारी कर्मचारियों की ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करें। उन्होंने कलेक्ट्रेट सहित सभी प्रमुख कार्यालयों में आगामी 1 सप्ताह में थम्ब इम्प्रेशन मशीन लगवाने के लिए भी अधिकारियों से कहा। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित कार्य पालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा सहायक संचालक मत्स्य उद्योग का एक-एक दिन का वेतन काटने के लिए भी जिला कोशालय अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी स्कूलों में स्वच्छता रखने के लिए भी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार सफाई कर्मी की नियुक्ति कलेक्टर दर पर की जाये ताकि स्कूलों में स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को सभी स्कूलों में विद्युत कनेक्षन उपलब्ध कराने के लिए भी कहा।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 फरवरी को मनेगा
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 फरवरी को मनाया जायेगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में कृमि नाशक गोली खिलाई जायेगी। साथ ही शाला त्यागी बच्चों को भी 9 फरवरी को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जावेगी। यह गोली खाने से बच्चों के पेट में होने वाले कीड़े (कृमि) से बचाता है। प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र, समस्त सरकारी व निजी स्कूलो और मदरसों में तथा शाला त्यागी बच्चों को एक साथ खिलाई जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के लिए महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है तथा मॉनिटरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
जिला रोजगार एवं कौशल विकास बोर्ड गठित होगा
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में बताया कि जिले में कार्यरत् औद्योगिक प्रतिष्ठानों में जिले के युवाओं को रोजगार मूलक प्रशिक्षण तथा रोजगार दिलाने के लिए जिला स्तरीय रोजगार एवं कौशल विकास बोर्ड का गठन किया जायेगा। इस बोर्ड में उद्योग विभाग तथा आई.टी.आई. के प्राचार्य सहित रोजगार से जुड़े विभागों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
अवैध कोलोनाइजर के विरूद्ध करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में एसडीएम खण्डवा तथा नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले कोलोनाइजर्स के विरूद्ध विशेष अभियान प्रारंभ कर कार्यवाही की जाये। उन्होंने इस कार्य के लिए राजस्व तथा नगर निगम के कर्मचारियों के दल बनाकर व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कोलोनाइजर्स के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज करायी जाये।