हरदा जिले में बनाए जाएंगे पिंक पोलिंग बूथ, महिलाओं के हाथों में रहेगी सारी कमान |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
हरदा | कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन ने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पोलिंग के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से राजस्व अधिकारियों को ऐसे पोलिंग बूथ छांटने को कहा है जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरूष मतदाताओं से ज्यादा या तकरीबन है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसे पोलिंग स्टेशनों का चयन करें जहाँ आसानी से पहुँचा जा सके। श्री विश्वनाथन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोकसेवा गारंटी के प्रकरणों का निराकरण किसी भी स्थिति में समयावधि से बाहर नहीं होने पाएं।राजस्व वसूली में तेजी लाएं। बैठक में श्री विश्वनाथन ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए एल-3 स्तर पर लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु नोटशीट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने बैठक में लोक सेवा ग्यारन्टी के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया वेन्डर को बुलाकर जो एप्लीकेशन अपूर्ण है,
उन्हें पूर्ण करावे। यदि एप्लीकेशन पूर्ण नहीं किये जाते है तो उन्हें रिजेक्ट करें। उन्होने आरसीएमएस के लंबित प्रकरणों को 10 सितम्बर तक निराकृत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि वे एनालिसीस करें कि कहाँ प्रगति कम है। भू राजस्व वसूली, उपकर एवं शाला उपकर के वसूली के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होने अधिकारियों से वसूली में आ रही परेशानी की जानकारी ली। उन्होने कहा कि यह पेनल्टी कलेक्शन होना चाहिए। तुम्हें उदाहरण प्रस्तुत करना है।
यह समय वसूली एवं केस डिस्पोजल के लिये उपयुक्त है। श्री विश्वनाथन ने बैंक आरआरसी के लंबित प्रकरणों हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को बीएलसीसी की बैठक बुलाकर बैंकर्स से चर्चा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक के पूर्व बैठक की जानकारी के प्रपत्रों पर होमवर्क करें। तथा सप्ताह में एक बार रिव्यूह करें। बैठक में श्री विश्वनाथन ने अविवादित नामांतरण, बंटवारा तथा विवादित नामांतरण एवं बंटवारे संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की।
उन्होने बैठक में फसल गिरदावरी की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि जिले में 109 पटवारियों का पंजीयन होना है। जब आपको मेनपावर दिया गया है तो उसका उपयोग करें। पुराने पटवारी को उसकी मूल पंचायत दे तथा नये पटवारी को शेष ग्राम पंचायत आवंटित करें। सभी पटवारियों का रजिस्ट्रेशन आज ही हो जाए। उन्होने निर्देशित किया कि फसल गिरदावरी 5 सितम्बर तक शत प्रतिशत हो जाना चाहिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, संयुक्त कलेक्टर श्री हरिसिंह चैधरी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।