TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। थाना ओमती मे दिनाँक को 07/08/18 को सहिल पिता संजय राजपूत उम्र 15 साल निवासी सरकारी कुआं के पास महाराणा प्रताप चौक थाना घमापुर ने हमराह अपनी मां श्रीमति अंजू राजपूत के उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह मजदूरी करता है,
दिनांक 26/07/18 को सुबह करीब 11/00 बजे साईकिल से सदर कपडे की दुकान में काम करने जा रहा था जैसे ही वह कलेक्ट्रेड के पास पहुचा तो पीछे से डिस्कवर मोटर साईकिल से दो लडके आये और उसकी साईकिल को आगे अपनी मोटर साईकिल लगा दी जिससे वह नीचे गिर गया एवं उसका मोबाईल पेंट की जेब से बाहर गिर गया, उसने अपना मोबाईल उठाया तो उन लोगो ने उसका मोबाईल छीन कर स्टेशन रोड तरफ भाग गये रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 347/18 धारा 392 ,341 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियो की अविलम्ब पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति.पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजीव उईके एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री एस.के.शुक्ला, एवं थाना प्रभारी ओमती श्री नीरज वर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच टीम व थाना की टीम को लगाया गया।
थाना ओमती व क्राईम ब्राँच की टीम के द्वारा पतासाजी करते हुए आज दिनाँक 02/10/2018 को मुखविर सूचना पर भवरताल गार्डन चर्च के सामने से संदेही अंकुर पिता संजय उर्फ संजु सोनकर उम्र 21 साल निवासी फकीरचंद अखाडा के पीछे भोला नगर सिन्धी केम्प थाना हनुमानताल एवं साथी 15 वर्षिय किशोर को घेराबंदी कर पकडा जिन्होने पूछताछ पर दिनांक 26/07/18 को दिन करीब 11.00 कलेक्ट्रेट के पास से मोटर साईकिल क्र. डच्20 डथ् 8566 से साइकिल चालक को गिराकर मोबाईल छीनना स्वीकार किये, आरोपी अंकुर सोनकर से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बजाज डच्20 डथ् 8566 व लूटा गया मोबाइल लेनेवो कंपनी का कीमती करीब 10,000 रूपये बरामद किया गया । सघन पूछताछ पर एक मोबाइल दिनाँक 10/08/18 को पुल न. 1 के पास इन्द्रा मार्केट से छीनना स्वीकार किया व अन्य 06 मोबाइल भवरताल गार्डन, रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल में बात करते हुये जाने वाले व्यक्तियो से छीनना स्वीकार किया जिसकी तस्दीक की जा रही है आरोपी अंकुर सोनकर के मकान से अन्य मोबाईल जप्त किये गये है।
उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी नशा करने के आदी है, जो अपने नशे की पूर्ती के लिये मोबाईल छीनने की वारदात करते है। मोबाईल पर बात करते हुये जा रहे व्यक्तियों को अपना निशाना बनाते थे।
शातिर लुटेरो को पकडने मे थाना प्रभारी ओमती श्री नीरज वर्मा, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जोधन सिंह परस्ते , आर. रामगोपाल, रामसहाय, राममिलन, अरविंद एवं सायवर सेल के आरक्षक नितिन जोशी व राजेश शर्मा उनि राकेश सिह बघेल थाना ओमती की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
अपराध क्रमांक-थाना ओमती -347/18 धारा 392 भादवि एवं थाना सिविल लाईन 197/18 धारा 392 भादवि
गिरफ्तार आरोपः
(1) अंकुर पिता संजय उर्फ संजु सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडा के पीछे भोला नगर सिन्धीकेम्प हनुमानताल
(2) थाना हनुमानताल निवासी 15 वर्षिय किशोर
जप्त मशरुकाः- कुल 08 नग मोबाइल फोन का कीमती 50,000/ रूपये जप्त