TOC NEWS @ http://tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा लूट, नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं थाना क्षेत्र में घटित लूट के प्रकरणो में आरोपियों की पतासाजी हेतु पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रायसिंह नरवरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री आर.एस. रावत, द्वारा थाना प्रभारी बरगी सुश्री सारिका पाण्डे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम व थाना बरगी की टीम को लगाया गया। थाना बरगी एवं क्राईम ब्राँच की टीम के द्वारा पतासाजी की जा रही थी।
दिनांक 3.10.18 को टीम को सूचना मिली की 02 व्यक्ति मानेगॅाव तिराहा बरगी के पास मोबाईल बेचने की फिराक मे खडे है, सूचना पर थाना बरगी एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवकों को पकडा जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम किशोर तिवारी, एवं रोहित पटेल बताये।
तलाशी लेने पर किशोर तिवारी एक चाकू एवं रोहित पटेल 1 मोबाईल रखे मिला, मोबाईल सम्बंध में पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। सघन पूछताछ करने पर दोनो ने अपने 02 अन्य साथी राजेश एंव रिकूं अहमद के साथ मिलकर बरगी मे-1, मण्डला मे-1 एवं सिवनी में-2, लूट करना स्वीकार किया। शक्ति नगर गढा मे दबिश देते हुये आरोपी राजेश श्रीवास्तव को अभिरक्षा मे लिया गया एक अन्य साथी रिंकू गढा थाने के अपराध में न्यायिक अभिरक्षा में है ।
आरोपियो ने थाना बरगी अन्तर्गत दिनांक 24.08.18 को चाकू अडाकर 2 महिलाओ से 02 मोबाईल नगदी 2000/रुपये छीनना स्वीकार किया। तीनो आरोपियों की निशादेही पर माह जनवरी 2018 से अभी तक सिवनी, मंडला एवं थाना बरगी जबलपुर मे पृथक-पृथक लूट की घटनाओं का मशरूका आरोपियों के घरों से बरामद किया गया, छीने हुये रूपयों को खर्च कर लेना बताये । आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है, पूछताछ पर और भी लूट की वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है।
शातिर लुटेरो को पकडने मे थाना प्रभारी बरगी सुश्री सारिका पाण्डे क्राईम ब्रांच के .प्र्रधान आरक्षक .धनंजय सिंह .विजय आरक्षक ब्रम्हेश, वीरवल, राहुल, आनंद तिवारी, नितिन जोशी तथा थाना बरगी के उनि पी.सी. राठी , प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी. आरक्षक अभय बघेल की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
पंजीबद्ध अपराध - थाना बरगी का अपराध क्र. 251/18 धारा 392 ताहि
गिरफ्तार आरोपी -
- किशोर तिवारी उर्फ किस्सू पिता धर्मेन्द्र तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी नर्मदा नगर थाना गोहलपुर
- रोहित पटेल उर्फ भूरा पिता योगेन्द्र पटेल उम्र 23 वर्ष साल निवासी धोबीघाट थाना लार्डगंज
- राजेश उर्फ राज पिता दिलीप कुमार श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष सा. शक्तिनगर थाना गढा (आटो चलाता है)
जप्ती
1 आरोपी किशोर तिवारी के पास से एक चाकू एवं एक होडांसाईन, एक मोबाईल2 आरोपी रोहित पटेल के पास से लूट किया गया मोबाईल, एक सोने का मंगलसूत्र एवं पेडल
3. आरोपी राजेश श्रीवास्तव के पास से एक जोड पायल एवं सोने का पेंडल