TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले : 77728 28778
बड़वाह / बेड़ीया- बेड़ीया थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत डालची में ग्राम डालची के ही कुछ लोगों द्वारा दिव्यांग महिला नथीबाई (65) बेवा रामा का एकमात्र आवास जो उसे इंदिरा आवास योजना के तहत मिला था, तोड़ दिया।ज्ञात हो कि नथीबाई बेवा रामा उम्र 65 वर्ष एक हाथ व एक पैर से दिव्यांग होकर अपने पुत्र भीमसिंह पिता रामा उम्र 45 एवं बहु सोनाबाई पति भीमसिंह उम्र 43 एवं उनके तिन बच्चों के साथ रहती हैं । महिला के पुत्र भीमसिंह ने बताया की गांव में काम की कमी होने के कारण हम अपनी आजिविका चलाने के लिए दुसरे गांव में मजदूरी करते है,
तथा निज आवास पर आना जाना होता रहता था व हमारी अनुपस्थिति मेरी मर्ज़ी के विपरीत मकान को गांव के कुछ लोगो ने ध्वस्त कर दिया हैं जिससे अब वहाँ सिर्फ़ जमीन शेष रह गई है । महिला एवं उसके पुत्र ने बताया कि ग्राम पंचायत डालची में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत के कुछ लोगों एवं सरपंच सचिव के द्वारा गैर कानूनी तरिके से मकान तोड़ा गया है ।
थाने में कि गई शिकायत,अभी तक कोई कार्यवाही नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही भीमसिंह पिता रामा ने अपनी माँ नथीबाई के साथ बेड़ीया थाने में आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें आरोपीगण गांव के ही प्रकाश पिता देवा (35), जुग्गु पिता ध्यानसिंह (40), रघू पिता लक्ष्मण (40), कड़वा पिता नरसिह (38), गणेश पिता ओंकार (40) एवं अनार टेलर पिता नामालूम (60) शामिल हैं ।रिपोर्टकर्ता नथीबाई ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया कि आरोपी मकान तोड़ने के साथ ही घर में 100 ग्राम की सोने के झुमके, 6 ग्राम की सोने की बालीयो के साथ नगदी रुपये 10000/- भी ले गये । साथ ही घर में रखी समस्त घरेलू उपयोगी सामान भी घर से गायब था।
ज्ञात हो कि उक्त घटना 23/09/2018 की रात्रि 9 से 10बजे की होकर 26/09/2018 को रिपोर्ट दर्ज हुई हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई है, ऐसे में पिड़ीत परिवार ने आज दिनांक 04/10/2018 को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं ।