TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 05 अक्टूबर 2018. आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2018 में शत- प्रतिशत मतदाताओं से मतदान कराने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने.
पुरूष एवं महिला मतदान के प्रतिशत के अंतर को कम करने, महिला मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और महिला मतदाताओं को सहज वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 मतदान केन्द्र, पिंक बूथ- सहेली मतदान केन्द्र के रूप में बनाये जायेंगे। नरसिंहपुर जिले में 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं। इस प्रकार जिले में 20 पिंक मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल के सभी सदस्य महिलायें होंगी। पीठासीन अधिकारी और मतदान दल के सभी सदस्य महिलायें ही होंगी।