स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण हेतु 22 जून तक आवेदन आमंत्रित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, राष्ट्रीय अजा., अजजा, पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न योजनाओं में स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति से 22 जून 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में आवेदन प्राप्त कर 22 जून को शाम 5 बजे तक जमा कर सकते है।
उक्त योजना में टे्रक्टर ट्राली योजना, ऑटो पैसेंजर व्हीकल योजना, ऑटो गुड्स कैरियर योजना, स्माल बिजनेस योजना, महिला समृद्धि योजना, महिला सशक्तिकरण योजना, टर्मलोन योजना, न्यू-स्वर्णिमा योजना, टर्मलोन योजना, ई-रिक्शा योजना, स्कीम अपटू, महिला अधिकारिता योजना, महिला समृद्धि एवं माइक्रो के्र डिट योजना शामिल है। इस योजना के तहत आवेदक का आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 104000 रुपए एवं शहरी क्षेत्र का होने पर 120000 रुपए से अधिक न हो, आवेदक संबंधित जाति का वर्ग हो। आवेदक रायगढ़ जिले का मूल निवासी हो।
आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक न हो। पूर्व में ऋण एवं अनुदान नहीं लिया है का शपथ प्रमाण पत्र। टे्रक्टर ट्राली योजना के लिए 5 एकड़ कृषि भूमि होना अनिवार्य है। वाहन संबंधी योजना में आवेदक के पास वैध लायसेंस होना अनिवार्य है एवं आवेदक के पास व्यवसाय संचालन करने हेतु स्वयं अथवा किराये का स्थान होना आवश्यक है। प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हो। इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में संपर्क कर सकते है।