महिला के लिए सर्वे किया तो लोगों ने कैटरीना कैफ को सबसे ऊपरी पायदान पर रखा। जी हां, कैटरीना इस साल की सबसे सेक्सी महिला हैं। खास बात यह कि ऑनलाइन और एसएमएस वोटिंग के आधार पर हुए इस सर्वे में दुनियाभर के लोगों ने हिस्सा लिया। इसका मतलब यही है कि कैटरीना के चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं।कैटरीना कैफ के सबसे सेक्सी महिला होने का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को उनसे रश्क हो सकता है। वजह है पिछली बार दीपिका का इस खिताब को जीतना। दीपिका को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐन मौके पर बाजी मारी कैटरीना कैफ ने। इस सर्वे में 35000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। कैटरीना ने इस खिताब को जीतने के बाद खुशी का इजहार किया है।
वैसे, इसमें कोई दो राय नहीं है कि कैटरीना कैफ का जलवा इन दिनों खूब चल रहा है। फिल्म राजनीति और न्यूयॉर्क में अपने अभिनय का जौहर दिखाने के बाद लंदन की ये बाला हर किस्म के रोल करने के लिए तैयार है। और निर्देशक भी उन्हें अलग अलग किस्म की भूमिकाएं देने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। फिलहाल, कैटरीना जोया अख्तर की ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा में दिखायी देने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रितिक रोशन,फरहान अख्तर और अभय देओल हैं। इसके अलावा कैटरीना की झोली में करीब आधा दर्जन फिल्में हैं। इसमें से एक फिल्म में वह सलमान खान के साथ भी दिखायी देंगी।

No comments:
Post a Comment