जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
toc news internet channel
toc news internet channel
बालाघाट । चरित्र शक पर की वारदात-खुद को किया जख्मी,पति गिरफ्तार यह घटना अवैध सम्बन्ध की परिणिति मानी जा रही हैं,यही प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन में गणेश कुवर सफाई कर्मचारी अपने परिवार के साथ रहता हैं। जिसका अरविन्द उके दोस्त हैं,दोनों का आना जाना लगा रहता था । किन्तु अरविन्द उके और उसकी पत्नि उर्मिला के बीच घरेलु विवाद के चलते दो माह से उर्मिला अपने पति और दो बच्चो को छोडक़र पुलिस लाईन निवासी गणेश कुवर के परिवार के साथ रहती थी वह और नगर में मजदुरी करती थी । अरविन्द अपने पत्नि पर शक करता था उसके बाद भी तीन-चार बार अपनी पत्नि को समझाने और साथ में ले जाने आया। किन्तु वह मानी तब वह प्रात: गुप्ती लेकर पुलिस लाईन पहुॅच गया,प्रात:9 बजे गणेश कुवर आई.जी.आफीस और उसकी पत्नि सीमा कुवर एस.पी.का बंगला सफाई करने चले गये थे और घर में परिवार के लोग बाजु के कमरे मेें थे और उर्मिला कमरे में थी,तभी अरविन्द गुप्ती तलवार कमरे में घुसा। उर्मिला वहॉ से निकल कर गणेश कुवर के बड़े भाई के घर में घुस गई,किन्तु दरवाजा लगाना भुल गई। अरविन्द ने अन्दर घुसकर तलवार गुप्ती से उर्मिला के सीर हाथ पेट पर बर्बरता पुर्वक मार कर उसके शरीर को गोद डाला। इस घटना को देख गणेश और उसके परिवार के लोग भाग गये समीप कि आई.जी.आफीस में कुवर को खबर दी गई। जिसने वही से कोतवाली फोन किया । इस घटना से पुलिस लाईन में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुॅची कोतवाली पुलिस ने घायल उर्मिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया अरविन्द ने उर्मिला पर बार करने के बाद स्वयं पर भी बार करके जख्मी कर लिया उसे भी पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया। जिला अस्पताल में उर्मिला ने दम तोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment