सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर । सुआतला थाना अंतर्गत इंदिरा नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक १२ के नजदीक वन क्षेत्र में एक वृद्ध मृत हालत में मिला। बताया जाता है कि ग्रामवासियों द्वारा सुआतला पुलिस को जानकारी दी कि एक वृद्ध की लाश पड़ी है बरघटिया पुलिस स्टॉफ सहित सुआतला थाना प्रभारी आशुतोष चांद एवं एसआई शुक्ला सहित स्टाफ घटना स्थल पहुंचा जहां मृतक की शिनाख्ती हेतु तलाशी ली गयी लेकिन ऐसा कोई दस्तावेज या वस्तु प्राप्त नहीं हो सकी जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। मृतक की उम्र करीब ६५ वर्षीय बतायी जाती है। वृद्ध के मृत हालत में पड़े होने की जानकारी १९ मई की रात मिलने पर रात को ही पुलिस स्टाफ घटना स्थल पहुंचा जहां दिन २० मई की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मृतक के कब्जे से गर्म कपड़े कंबल जैसी सामग्री भी मिली है जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक बाहरी या परिक्रमावासी हो सकता है। सुआतला पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment