प्रतिनिधि // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet channal
शहडोल । हर पात्र व्यक्ति को उसके आवास का मालिकाना हक देने की येाजना शासन स्तर पर बनाई गई है इसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक समाज के गरीब व्यक्ति का अपना घर हो ऐसी शासन की मंशा है मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रभात कुमार श्री वास्तव ने मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत पात्र व्यक्ति को उसका खुद का आशियाना दिये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि रोटी कपडा़ और मकान व्यक्ति के जीवन की मूलभूत आवश्यकता है ।
सामथ्र्यवान व्यक्ति तो इसे आसानी से पूरा कर लेता है लेकिन गांव के गरीब व्यक्ति की सिर्फ इच्छा ही रह जाती है । उन्होनें बताया कि सरकार ने अपने विकास का लक्ष्य गांव के उस गरीब व्यक्ति की बुनियादी आवश्यक की पूर्ति को बनाया है जो सदियों से जीवन की पक्की आवश्यकता का मेाहताज रहा है । हर गरीब व्यक्ति केा पक्की छत नसीब हो ,उसे रोजगार मिले आवास मिशन को इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है । पी.के . श्रीवास्तव ने आम जनता के हित मे बताया कि सदियों बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति क ेा अपने आवास का मालिकाना हक प्राप्त नहीं में रहने वाले हर व्यक्ति को उसके आवासे के मालिकाना हक दिया जाएगा साथ ही उसे घर का पट्टा दिया जाएगा ।मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि आवास मिशन के तहत 70 हजार रू. के मकान बनाकर सरकार देगी तीस हजार का सरकार लोन देगीं एवं दस हजार की भागीदारी हितग्राही की होगी । यह ऋण बैंक को वापस करना होगा जिसके लिए उन्हें रोजगार दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment