जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93012 20500
बालाघाट।ज्ञात हो कि गढ़ी पुलिस की टीम दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र से सात लड़कियों को दस्तयाब कर चुकी है । इन लड़कियों के अलावा इस क्षेत्र की अन्य लड़कियों को भी दिल्ली में होने की जानकारी इस गिरोह ने दी थी तब थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव, आरक्षक संजय परिहार, आरक्षक शरद सैनी के साथ उक्त तीन लड़कियों के पिता को साथ में लेकर 28 मई को दिल्ली के लिए रवाना हुए और दो दिन पहले तीन लड़कियों को दस्तयाब किये रजनी और रामखिला दिल्ली के जनकपुरी में और चमेली किर्ती नगर में घरेलू काम करती थी और वहीं रहती थी। बताया गया है कि अर्जुन कुमार ने इन लड़कियों को 20 हजार रूपये का अनुबंध करके 11-11 माह काम करने के लिए रखा था। इनकी वेतन 17 से 18 सौ रूपये थी। वेतन अर्जुन साहू लेता था। इन लड़कियों को आज तक वेतन नहंी दिया गया । आज 3 जून को गढ़ी पुलिस ने तीनो लड़कियों को लाई और उनके परिजनों के हवाले किया। ज्ञात हो कि इस मामले में मुख्य सरगना अर्जुन कुमासर मुन्नेलाल साहू दलाल झारखंड, गांधी समुरेसिंह मेरावी ग्राम कोयलीखापा, सुग्रीव सोनू अहिरवार ग्राम सिजोरा मण्डला, कु. उषा पिता देवसिंह उइके ग्राम कोयलीखापा निवासी को धारा 363, 366 क, ता.हि. एवं धारा 23, 26 बालकों की देखरेख संरक्षण निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। जो इन दिनो न्यायिक रिमांड पर जेल में है। ज्ञात हो कि कु. उषा ने डेढ़ साल पहले ग्राम जैतपुरी की नाबालिग नेहा को लालच देकर ले गई थी। किंतु नेहा वापस नहंी लौटी उसकी मॉ द्वारा की गई रिपोर्ट पर इस मामले का पटाक्षेप हुआ। जरूर किंतु नेहा अभी तक नहीं मिली उसकी तलाश के दौरान दिल्ली भेजी गई 10 लड़कियों को गढ़ी पुलिस ने दिल्ली में दस्तायाब कर एक बड़ी सफलता हासिल की। बताया गया है कि इस क्षेत्र की और लड़कियॉ दिल्ली और हैदराबाद भेजी गई है उन्हें भी तलाशकर लाने की संभावना व्यक्त की जा रही हैे।
No comments:
Post a Comment