भोपाल जिला अदालत में हत्या के बाद कड़ी सुरक्षा
भोपाल । जिला अदालत में कल हुई गोलीचालन की घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। अदालत को छावनी में तब्दील करते हुए सभी द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। अदालत परिसर में आने वाले हर पक्षकार की चैकिंग? की जा रही है। अदालत भवन के भीतर प्रवेश की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। बीती शाम पेशी के लिए अदालत आए आरोपी राजू खान को विनोद राजपूत ने गोली मार दी थी। विनोद का कहना है कि राजू ने उसकी बीबी के साथ ज्यादती की थी। इसका बदला लेने के लिए ही उसने राजू को गोली मार दी। बाद में राजू की मौत हो गई। अदालत के भीतर गोली चलने से सनसनी फैल? गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने आज से पूरे अदालत परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सभी बाहरी द्वारों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। किसी भी पक्षकार को चैकिंग? के बाद ही अदालत भवन के भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। भवन के मुख्य द्वार पर मैटल डिटेक्टर से जांच शुरू कर दी गई । यह उपकरण पहले से अदालत परिसर में था लेकिन वह दरवाजे के एक किनारे पर ही पड़ा रहता था जबकि आज से सभी को मैटल डिटेक्टर की जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। पूरे भवन में दो दर्जन जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इधर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एनसी दास का कहना है कि कल की घटना ने एक बार से सुरक्षा में चूक को उजागर किया है। घटना हो जाने के बाद तैनाती से अच्छा है कि यहां पर सुरक्षा के स्थायी इंतजाम किए जाएं। मुख्य द्वार से केव?ल वकीलों व न्यायाधीशों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है जबकि पक्षकारों को बाकी द्वारों से दाखिल होने की व्यवस्था की गई है।
भोपाल । जिला अदालत में कल हुई गोलीचालन की घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। अदालत को छावनी में तब्दील करते हुए सभी द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। अदालत परिसर में आने वाले हर पक्षकार की चैकिंग? की जा रही है। अदालत भवन के भीतर प्रवेश की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। बीती शाम पेशी के लिए अदालत आए आरोपी राजू खान को विनोद राजपूत ने गोली मार दी थी। विनोद का कहना है कि राजू ने उसकी बीबी के साथ ज्यादती की थी। इसका बदला लेने के लिए ही उसने राजू को गोली मार दी। बाद में राजू की मौत हो गई। अदालत के भीतर गोली चलने से सनसनी फैल? गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने आज से पूरे अदालत परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सभी बाहरी द्वारों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। किसी भी पक्षकार को चैकिंग? के बाद ही अदालत भवन के भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। भवन के मुख्य द्वार पर मैटल डिटेक्टर से जांच शुरू कर दी गई । यह उपकरण पहले से अदालत परिसर में था लेकिन वह दरवाजे के एक किनारे पर ही पड़ा रहता था जबकि आज से सभी को मैटल डिटेक्टर की जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। पूरे भवन में दो दर्जन जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इधर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एनसी दास का कहना है कि कल की घटना ने एक बार से सुरक्षा में चूक को उजागर किया है। घटना हो जाने के बाद तैनाती से अच्छा है कि यहां पर सुरक्षा के स्थायी इंतजाम किए जाएं। मुख्य द्वार से केव?ल वकीलों व न्यायाधीशों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है जबकि पक्षकारों को बाकी द्वारों से दाखिल होने की व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment