सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (अन्नू भैया)
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर । नरसिंहपुर जिले में एक अरसे से महानगरों से आयी हुई कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा रोजगार देने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ ठगी की जा रही है उन्हें अच्छे पद एवं ऊंचे वेतन का हवाला देकर ट्रेनिंग के नाम पर पैसे बंटोरने का गोरखधंधा लम्बे समय से कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन फर्जी कंपनियों द्वारा समाचार पत्रों में लुभावने विज्ञापन देकर युवकों को आकर्षित किया जाता है और प्रशिक्षण तथा नियुक्त करने के एवज में ४ से ५ हजार रूपये लिये जाते है। बेरोजगारी से तंग युवक इनके झांसे में आ जाते है और रकम दे देते है। रकम बंटोरने के बाद ऑफिस बंद कर चले जाते है और युवाओं के पास हाथ मलने के अलावा कुछ नही रहता। ऐसी ही एक कंपनी की ठगी के शिकार युवक-युवतियों द्वारा स्टेशन पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी गयी। पीडि़त युवकों के अनुसार रोजगार दिलाने के नाम पर ब्राइट आडिया सेल्स लिमिटेड कंपनी शाखा नरसिंहपुर द्वारा ब्रांच मैनेजर के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने का झांसा देकर पहले तो ५००-५०० रूपये ले लिये और कहा कि १५ दिन ट्रेनिंग चलेगी उसके बाद आपको नौकरी मिलेगी। इसके बाद नियुक्ति के नाम पर ४५०० रूपयों की मांग की गयी। शक होने पर युवकों द्वारा कंपनी के हेड ऑफिस वाराणसी मोबाइल पर बात की तो पता चला कि नरसिंहपुर ऑफिस से उनका कोई लेना देना नहीं है। जानकारी मिलते ही पीडि़त युवक दीपक मेहरा मैनावारी, मुकेश, भोजराज लोधी, दीपक मेहरा मैनावारी कपूरी, बसीर खान निवारी, मुकेश सिलावट, पूनम रजक, ज्योति पटैल ने स्टेशन पुलिस चोकी में आवेदन देकर उक्त कंपनी के कर्मचारी अमित पटैल जबलपुर एवं आलोक यादव उत्तरप्रदेश के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की और दोनों पक्षों में समझौता कराते हुए लगभग १५ युवक-युवतियों की राशि लौटाने की सहमति हुई।
No comments:
Post a Comment