शहडोल । शिक्षको ं के सेवाकालीन प्रशिक्षण में लापरवाही की दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर को कलेक्टर नीरज दुबे ने गंभीरता से लिया। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा केन्द्र ेके डीपीसी एनएल पाठक न शासकीय रघुराज उमावि क्रमांक 2 में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया तो असलियत सामने आ गई डीपीसी के प्रतिवेदनो पर कलेक्टर श्री दुबे ने उच्च श्रेणी शिक्षक अख्तर हुसैन को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप मे निलंबित कर दिया है । अख्तर हुसैन सेवाकालीन प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स है ।
कलेक्टर श्री पाठक ने निरीक्षण का प्रतिवेदन कलेक्टर नीरज दुबे का प्रेषित किया। जिस पर कलेक्टर न शासकीय कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए उच्च श्रेणी शिक्षक अख्तर हुसैन का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया कलेक्टर की इस कारवाई से हडक़ंप देखा जा रहा है औ र दूसरे ही दिन से प्रशिक्षण पटरी पर आ गया । निलंबित उच्चश्रेणी शिक्षण का मुख्यालय आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय नियत किया गया है ।
No comments:
Post a Comment