संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
शहडोल । ग्र्र्राम पंचायत कोतमा में महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी योजना मद से बाबू तालाब का कराये जा रहे जीर्णेाद्धार -गहरीकरण कार्य में व्यापक अनियमियता की जांच कर दोषी जनों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही करनें की माँग करते हुये विगत् दिवस ग्रामीणेां ने एक शिकायत पत्र शहडोल सम्भागायुक्त को सौंचा है । ग्रामीणेंा ने बताया कि - ग्राम पंचायत कोटमा के अन्तर्गत स्थित बाबूतालाब का क्षेत्रफल १.११७ हेक्टेयर है । जिसके अंश भाग लगभग १ एकड़ में नवलु ढ ीमर ,पोहकल ढीमर पिता स्व. सुखईया ढ़ीमर ग्राम कोटमा खेत बनाकर काश्तकारी कर रहे है । जिसे देखते हुये ग्राम सभा में प्रस्ताव लाया गया कि यदि बाबू तालाब का जीर्णोद्धार -गहरीकरण नही कराया जाता है तो उससे लगे काश्तकार तालाब को नष्ट खेत बना लेंगे और तालाब का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा । तब ग्राम सभा द्वारा बाबू तालाब का गहरीकरण कराने हेतु प्रस्ताव पारित किया जाकर प्रांक्कलन तैयार कराया गया और मनरेगा के अतंर्गत जीर्णोद्धार- गहरीकरण का कार्र्य प्रारंभ हुआ। जिसमेंं सरपंच -सचिव द्वारा तालाब के अन्दर किये गए बेजा कब्जे में जीर्णेाद्धार - गहरीकरण कार्य नहीं कराया जा रहा है तथा सचिव बेजा कब्जा धारियों से अधिक सांठ-गांठ कर पोषित कर रखा है । जिससे जहां एक ओर विकास के साथ रोजगार उपलब्ध कराना है । वही दूूसरी ओर तालाब के क्षेत्रफल के अन्दर बेजा कब्जे केा न हटाया जा कर राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है । ग्रामीण जनता इस तरह सरपंच - सचिव के कृत्य से परेशान व पीडि़त है । ग्र्र्रीमीगो ने बाबू तालाब के क्षेत्रफल में किये गये बेजा कब्जाधारियेां के कब्जे में गहरीकरण - जीर्णेद्धार का कार्य कर बेजा कब्जा हटाया जाने का निर्देश दिये जाने की कार्यवाही कराने की माँग की है ।
No comments:
Post a Comment