सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
नरसिंहपुर ।बढ़ती बेरोजगारी और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में युवा पीढ़ी काले कारोबार की ओर आकर्षित हो रही है। जिले में स्मैक पाउडर के साथ ही गांजा एवं अवैध शराब का व्यवसाय खुलेआम हो रहा है। हालात तो यह है कि जिले के कुछ ग्राम तो काले कारोबार के लिए प्रसिद्ध हो गये है। अपराधों पर अंकुश लगाने की बात की जाये तो पुलिस समय समय पर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करती रहती है कुछ लोग पकड़े भी जाते है पर इस धंधे में शामिल ऐसे अनेक लोग है जो आज भी खुलेआम अवैध कारोबार कर पुलिस को चुनौती दे रहे है। बीते दिवस ठेमी पुलिस द्वारा क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश को मुखबिर की सूचना पर २५ ग्राम स्मैक कीमत लगभग ढाई लाख रूपये के साथ रंगे हाथ पकडक़र जेल भेज दिया। ठेमी पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक जीजी पांडे के निर्देशन में की गयी कार्यवाही के दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि नयागांव निवासी जगदीश पिता उमराव विश्वकर्मा ३६ वर्ष विक्रय करने का कार्य करता है। पुलिस ने बीते मंगलवार की सुबह ८.३० बजे वहां पहुंचकर जगदीश से २५ ग्राम स्मैक जब्त की जिसकी अनुमानित कीमत २ लाख ५० हजार है। पुलिस ने जगदीश के खिलाफ अपराध क्रमांक ८/२१ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया। उक्त कार्यवाही में एएसआई डीपी सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक संतोष ठाकुर, राजेश जाट, सैनिक गुलजार एवं जगदीश की भूमिका प्रमुख रही।
No comments:
Post a Comment