क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाए गये सराहनीय कदम को नागरिकों ने सराहा है। जिसमें आदेश किया गया है कि कोई भी मकान मालिक अगर अपने घर में किरायेदार रखता है तो उसकी सूचना कोतवाली या थाने में देना होगा तथा किरायेदार की पूरा बायोडाटा भी देना आवश्यक होगा। अब उन लोगों की खैर नहीं कहीं भी मकान लेकर रहते हैं और अपनी जानकारी मकान मालिक को भी नहीं देते। इस ओर न तो गंभीरता से मकान मालिक ध्यान देते हैं ओैर न ही किराएदार अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। अब पुलिस ने पूरे जिले में अभियान छेडक़र किराएदारों की सूची तैयार करने का काम शुरू किया है। आने वाले दो महीनों में एक मिनट में पता लग जाएगा कि शहर व जिले के कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कितने किराए रहते हैं और वह क्या करते है। यह अभियान पुलिस ने अपनी सहूलियत के लिए शुरू किया है क्योंकि कई बार किराए के मकानों में ऐसे लोग रह जाते हैं जो आपराधिक किस्म के होते हैं और जब तक पुलिस को पता लगता है तब तक वह कमरा छोडक़र भाग जाते हैं। जानकारी के मुताबिक शहर एवं जिले के अन्य थानों में पुलिस के उन बीट प्रभारियों को रजिस्टर मेे नाम दर्ज करने की जिम्म्ेादारी सौंपी गयी, जिनकी ड्यूटी जिस बीट में है। सूत्रों के मुताबिक सबसे पहले धनपुरी थाना क्षेत्र में यह काम शुरू किया गया है। क्योंकि यहां कालरी की वजह से अधिकांश लोग किराए से रहते हैं ओैर कई बार अपराधिक किस्म के निकलते हैं। सभी किराएदारों की लिस्ट थानों में रहेगी, जिसकी निगरानी समय-समय पर थाना प्रभारी करेंगे। साथ ही बीट प्रभारी अपने-अपने बीट में मकान मालिकों से संपर्क करते रहेंगे कि उनके यहां कौन सा किराएदार कब आ रहा है और कब जा रहा है। किराएदार से संबंधित उसकी पूरी जानकारी रहेगी जैसे नाम, पता, मूल निवासी, पेशा और किस मकान में रहता है। मकान मालिकों को भी सतर्क किया गया है कि वह किराएदारों की जानकारी पुलिस को दें ताकि उन पर निगरानी रखी जा सके।

No comments:
Post a Comment