क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । शहडोल। वार्ड नं. 32 कट्ठी मोहल्ला के अरूण यादव ने कमिश्रर कलेक्टर एवं तहसीलदार सोहागपुर से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि शहडोल हल्का पटवारी बोरवेल की अनुमति के लिए प्रतिवेदन बनाने पर तीन हजार रूपए की मांग कर रहे हैं। पैसा न देने पर अभी तक प्रतिवेदन नही दिया है। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि 05 मई को बोरवेल की अनुमति के लिए अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर के यहां उसने आवेदन दिया है लेकिन पटवारी के द्वारा प्रतिवेदन न देने के कारण उसे अनुमति नहीं मिल रही है। बोरवेल की अनुमति में पटवारी का प्रतिवेदन अनिवार्य है। यह भी आरोप लगाया है कि पटवारी के द्वारा लोगों को भडक़ा कर उससे विवाद की स्थिति बनवाई जा रही है। मामला जो भी हो लेकिन पटवारी के ऊपर यदि प्रतिवेदन क लिए तीन हजार रूपये मांगने के आरोप लगे तो यह गंभीर बात है। वरिष्ठ अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। इस संबंंध में शहडोल हल्का पटवारी का कहना है कि अरूण यादव के द्वारा लगाए गये आरोप गलत और निराधार है।

No comments:
Post a Comment