भोपाल // डॉ . अरुण जैन
बाबा रामदेव 31 मई की रात 11-12 कारों के काफिले के
बाबा के लवाजमे में सक्रिय रहा एक और सदस्य है रितेश श्रोत्रिय। यह दीपक श्रोत्रिय नामक पत्रकार का भाई है, जो लंबे समय से कथित वैश्यावृत्ति और ब्लेकमेलिंग के आरोपों में जेल में बंद है। रितेश स्वयं चाइल्ड हेल्प लाइन, जिला विकलांग पुनर्वास, केंद्र आदि से वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निकाला जा चुका है। फ्रीगंज सब्जी मंडी स्थित अनाथालय में रहते बच्चे बेचने का आरोप भी रितेश पर लगा है। रितेश भारत स्वाभिमान यात्रा का पूरा प्रचार कार्य देख रहा था।
बाबा की इस कड़ी का तीसरा सदस्य है उमेश गुप्ता, जिसके निवास पर 1 जून को सुबह बाबा रामदेव ने फल-भोज ग्रहण किया। उमेश गुप्ता जनसंघ और भाजपा के नेता रहे कृष्णमुरारी गुप्ता का पुत्र है, जो स्वयं अवैध पिस्तौल के साथ हवाई जहाज में पकड़ाए थे। उमेश भाजपा की आनुषांगिक संस्थाओं सेवा भारती, संस्कार भारती, संस्कृत भारती आदि से वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर निकाला जा चुका है। अभी समन्वय परिवार से जुड़ा है, जो महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद की इकाई है।
उज्जैन काकस का चौथा सदस्य है शेखर श्रीवास, जो प्रगट रूप से होटल शांति पैलेस का स्वामी है। लेकिन पिछला इतिहास शहर के ख्यात सटोरिए के रूप में रहा है। बाबू नाई उर्फ बाबू काना का यह पुत्र व्यवसाय से नाई है। कुशलपुरा में सट्टा करते-करते शेखर, पप्पू राय और गफ्फार पहलवान के संपर्क में आया और क्रिकेट का सट्टा करने लगा। इसका होटल ग्रीन लैंड की जमीन पर सन् 2004 के सिंहस्थ में अवैध रूप से बना हुआ है।
बाबा रामदेव की स्वाभिमान यात्रा से ऐसे लोगों का जुड़ा होना संकेत करता है कि बाबा का भ्रष्टाचार विरोधी अभियान किस गति में और किन हाथों में चल रहा है। इसका क्या होगा, यह कल्पना भर की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment