TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. 64 ब्लॉक के एक मकान के चारों ओर पानी जमा हो जाने से एहतियात के तौर पर एक ही परिवार के 9 लोगों को सीएसपी मनोज रत्नाकर की मौजूदगी में पुलिस के जवानों द्वारा सुरक्षित स्थान पर निकाला गया । इस दौरान मकान मालिक राकेश पिता भेरु लाल माली को समझाइश दी गई.
लेकिन इसके बाद भी वह अपने आशियाने से निकलने को तैयार नहीं हुआ फिर सीएसपी मनोज रत्नाकर और थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा की अगुवाई में राकेश की माता सोरम बाई ,मासी पूनम भाई , बहन पिंकी माली, पत्नी पूजा, पुत्री जया माली, पूनम माली,पुत्र वैभव, रोहित को जल भराव वाले स्थान से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया।
जिसके बाद विधायक दिलिप सिंह गुर्जर, एसडीएम आरपी वर्मा, सीएसपी मनोज रत्नाकर, सीएमओ सतीश मटसेनीया, एव प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया ।
बाईट- 1 पिंकी माली पीड़िता महिला
2 मनोज रत्नाकर सी एस पी नागदा
3 दिलीप सिंह गुर्जर विधायक नागदा