ऑपरेशन पवित्र के तहत अपराधियो पर पुलिस की सख्ती, निकला 11 लोगो का जुलुस, यह रही बड़ी वजह |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस को दिया फ्री हैंड । इधर-उधर देखे बिना अपराधियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई।
नागदा- मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा के द्वारा आज दिनांक को धारा 122 सी. आर. पी. सी. में पेश किए गए प्रकरणों के आरोपियों को भविष्य में अपराध ना करने के लिए थाने पर तलब कर समझाइश दी गई। प्रत्यके लोगों के तीन से अधिक अपराध पंजीयन हैं जिनके बैंक डिटेल और प्रॉपर्टी का विवरण मांगा गया।
कुल 31 लोगों का प्रकरण धारा 122 सीआरपीसी में न्यायालय में चल रहा है जिनमें से 4 लोगों को जेल भेजा जा चुका है वहीं 27 लोगों में से आज दिनांक तक 11 लोगों को तलब किया गया । जिन्को उनके अपराध गिनाए गए जिनमें पूनम पिता वासुदेव, खाजू पिता यासीन मंसूरी, संदीप पिता रमेश मीणा ,
अनूप पिता नाना वासवानी, रमेश पिता वर्दीचंद बरमूडा ,सोनू पिता बाबू राम मराणा, नासिर पिता यासीन फकीर, लाखन पिता कैलाश खरे ,राकेश पिता किशोरी लाल मीणा ,दिनेश पिता रामजी लाल मीणा, राकेश पिता रमेश चंद्र परमार। जबकी 16 लोग नही मिले पुलिस द्वारा उनके घरों पर जा कर खोजा गया। वही चार लोग सद्दाम,जितु प्रजापत, विजय उर्फ बिज्जू जेल मे है और संदीप कछावा जिला बदर है।