ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा-दुर्गापुरा क्षेत्र में प्रारम्भ होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर रविवार को बिरलाग्राम बड़े गणेश मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे महिलाएं सिर पर स्टील के कलश धारण कर कतार बद्ध चल रही थी। कलश यात्रा मे लगभग दो से तीन हजार महिलाओ ने धर्म का लाभ लिया।
कथावाचक बृजमोहन महाराज बग्गी में सवार थे । यजमान परिवार रघुनाध ठाकुर एव उनकी धर्म पत्नी कौशल्या देवी सिर पर भागवत पोथी लेकर चल रहे थे।साथ ही क्षेत्रीय विधायक दिलिप सिंह गुर्जर एव कार्य कारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी अपने कार्यकर्ताओ के साथ चल रहे थे।
जिनका स्वागत सामाजिक संघटन मंच लगा कर पुस्प वर्षा कर स्वागत करते नजर आए । यात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। यहां व्यास गद्दी एव भगवत पोथी की पूजा अर्चना कर भागवत कथा का शुभारम्भ आचार्य के मिखार्बिंद से प्रारम्भ हुवा।