फर्जी शादी के लिए कूटरचित दस्तावेज देने वाले गिरोह का बिरलाग्राम पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
हाईकोर्ट इंदौर के आदेश पर आरोपी रमेश महाराज पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
नागद. गिरोह के मुख्य सरगना नीलकंठेश्वर भक्त मंडल समिति मेहतवास के व्यवस्थापक रमेश महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रमेश महाराज उर्फ रमेश तांत्रिक की समिति को शादी के प्रमाण-पत्र जारी करने का अधिकार भी नहीं था, बावजूद प्रमाण-पत्र जारी किया गया।
इस कार्य में उसका साथ बिरला मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों ने दिया है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। बिरलाग्राम थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया नेहरू नगर इंदौर निवासी सुभाष पिता रामस्वरूप शर्मा ने 10 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी।
इसमें शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी सेजल शर्मा की इंदौर निवासी विपाश पिता फ्रांसिस निनामा से 3 मई 2019 को रमेश महाराज ने नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर शादी कराई, इसकी नोटरी भी की गई। उन्होंने इस शादी को वैध नहीं मानकर हाईकोर्ट इंदौर में परिवाद लगाया। हाईकोर्ट इंदौर के आदेश पर आरोपी रमेश महाराज पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसमें पता चला कि रमेश द्वारा अनाधिकृत रूप से अपनी समिति का दुरुपयोग कर फर्जी शादी के प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं।
आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई और शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी रमेश ने बताया कि फर्जी शादी में उसे सहयोग मेहतवास निवासी मनीष शर्मा(ज्ञानी), डिंपी वकिल सहित अन्य लोग करते हैं। बता दें कि मनीष शर्मा बिरला मंदिर में पुजारी हैं। पुलिस द्वारा इन दोनों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है।
जांच में अगर फर्जी शादी में इन लोगों का हाथ भी सामने आता है तो इन पर भी प्रकरण दर्ज होगा। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक एच.पी.एस. चौहान, आरक्षक प्रद्युम्न सिंह, दिलीप राणा की विशेष भूमिका रही।