आरोग्य सेवा शोध संस्थान द्वारा जड़ी बूटियों द्वारा तैयार "आयुर्वेदिक सैनिटाइजर" का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम संपन्न |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. आरोग्य सेवा शोध संस्थान द्वारा संचालित महर्षि आयुर्वेद में आज आयुर्वेदिक सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम नेहरू नगर में प्रातः8 बजे से किया गया।
आरोग्य सेवा शोध संस्थान भोपाल के संस्थापक नाड़ी वैद्य पं.विनोद मिश्रा जी ने पूछने पर आयुर्वेदिक सेनेटाइजर के बारे में बताया कि यह सैनिटाइजर जड़ी बूटियों द्वारा (नीम गिलोय तुलसी कपूर व फिटकरी) द्वारा निश्चित अनुपात में मिलाकर तैयार किया गया है जिनसे 100% परसेंट कीटाणु और वायरस खत्म होते हैं यह लैब द्वारा प्रमाणित भी है साथ ही इको फ्रेंडली भी है.
इसमें कोई केमिकल नहीं है और इसको पानी में डालकर कुल्ला करके मुंह साफ कर सकते हैं तथा नहाने वाले पानी में मिलाकर नहाने से पूरे शरीर के कीटाणु खत्म होंगे साथ ही इसे पानी में मिलाकर कपड़े भी धूल सकते हैं ताकि कपड़ों में भी जो वायरस हो, वह खत्म हो जाए अर्थात हर तरह से सुरक्षित है। कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
आरोग्य सेवा शोध संस्थान द्वारा जड़ी बूटियों द्वारा तैयार "आयुर्वेदिक सैनिटाइजर" का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम संपन्न |
तथा 60 सालों से संस्थान द्वारा लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा मानव कल्याण के लिए लगातार सेवा कार किए जा रहे हैं। संस्था द्वारा सभी असाध्य बीमारियों के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से सभी तरह की दवाइयां भी तैयार की जाती हैं।
पं.विनोद मिश्रा जी ने कहां की"मानव सेवा ही माधव सेवा है"
एवं सभी लोग घर पर ही सुरक्षित रहें और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बातों का अनुसरण करें और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए इस महामारी से स्वयं को बचा कर जनहित में व देश हित में सहयोग देने की अपील भी की...।।
एवं सभी लोग घर पर ही सुरक्षित रहें और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बातों का अनुसरण करें और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए इस महामारी से स्वयं को बचा कर जनहित में व देश हित में सहयोग देने की अपील भी की...।।