![]() |
30 करोड़ रूपये की लागत से कम्पनी ने प्लांट का किया जीर्णोद्धार, अब प्लांट की आयु 20 साल बढ़ी : महापौर |
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
- स्वच्छता का नया अध्याय : जबलपुर का ’कठौंदा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’ भव्य स्वरूप में पुनः शुरू - महापौर
- 30 करोड़ रूपये की लागत से कम्पनी ने प्लांट का किया जीर्णोद्धार, अब प्लांट की आयु 20 साल बढ़ी - महापौर
- महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्यों और निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने प्लांट का आज किया शुभारंभ
- प्लांट की अब 900 टन कचरा जलाने की है क्षमता, प्रतिमाह 4 करोड़ रूपये की प्लांट से उत्पादन होगी बिजली
- प्लांट के पुनः प्रारंभ होने से स्वच्छ वायु और स्वच्छता अभियान में लगेगा चारचॉंद
- प्लांट में अभी 500 टन कचरे का हो रहा निष्पादन
- देश में ऐसे मात्र 2 ही प्लांट हैं जहॉं कचरे से होता है बिजली का उत्पादन - महापौर
जबलपुर। शहर को कचरा मुक्त बनाने और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने की दिशा में जबलपुर ने आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 30 करोड़ की लागत से आधुनिक रूप से जीर्णोद्धार किए गए कठौंदा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ और वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा भव्य शुभारंभ किया गया।
प्लांट की आयु में 20 वर्ष का विस्तार
इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि प्लांट के कायाकल्प के बाद इसकी कार्यक्षमता और आयु में 20 वर्ष की वृद्धि हुई है। अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से यह प्लांट अब न केवल कचरे का निपटान करेगा, बल्कि विकास के लिए ऊर्जा का भी सृजन करेगा।
उन्होंने बताया कि यह प्लांट प्रतिमाह लगभग 4 करोड़ रूपये की बिजली पैदा करेगा, जिससे नगर निगम को बड़ा आर्थिक लाभ होगा। प्लांट के शुरू होने से शहर में कचरे के ढेरों से मुक्ति मिलेगी, जिससे ’स्वच्छ वायु’ और ’स्वच्छता अभियान’ को नई गति मिलेगी। प्लांट की कचरा जलाने की कुल क्षमता 900 टन है, जिसमें वर्तमान में अभी 500 टन कचरे का हो रहा है निष्पादन।
देश में अनूठी पहचान
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने गर्व के साथ बताया कि देश में मात्र 2 ही ऐसे प्लांट हैं जहाँ कचरे से इतनी कुशलता के साथ बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, और उनमें से एक हमारे जबलपुर में है। यह शहर के गौरव की बात है।“ शुभारंभ के दौरान निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू और निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

