Saturday, May 6, 2017

फांसी की सजा मिलने के बाद बोला दोषी मुकेश, लड़के से जादा लड़कियां होती हैं रेप की जिम्मेदार

Image result for फांसी की सजा मिलने के बाद बोला दोषी मुकेश, लड़के से जादा लड़कियां होती हैं रेप की जिम्मेदार
TOC NEWS
नई दिल्ली - सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया रेप केस में चारों अारोपियों को मिली फांसी की सजा  को बरकार रखा है। जिससे देशभर का कहना है कि निर्भया को इंसाफ मिल गया है। वहीं जब मुकेश और उसके 3 साथियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी कि बताते है इस पर मुकेश का क्या कहना था। मुकेश ने इंटरव्यू में कहा था कि 'किसी रेप के लिए एक लड़के से ज्यादा लड़की जिम्मेदार होती है। 
ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती। इसके लिए 2 हाथ चाहिए होते हैं। कोई शरीफ लड़की रात के 9 बजे घर से बाहर नहीं घूमती है। लड़का और लड़की बराबर नहीं होते हैं।' इन्हीं बातों को लेकर हम अंदाजा लगा सकते है कि दोषी की सोच कितनी गंदी है। अाराम से रेप करने देती तो उसे मारते नहींः मुकेश_ दोषी मुकेश का मानना है कि  'लड़कियां घरों का काम करने के लिए बनी होती हैं न कि गलत कपड़े पहनकर डिस्को और बार में घूमने के लिए। सिर्फ 20 प्रतिशत लड़कियां ही अच्छी होती हैं।
जब हम उसका रेप कर रहे थे, तब उसे हमें रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी। उसे चुपचाप जो हो रहा था, होने देना था। तब हम उसके साथ रेप करने के बाद उसे घर छोड़ देते। सिर्फ लड़के को मारते। किसी रेपिस्ट को मौत की सजा देना लड़कियों के लिए और खतरनाक हो जाएगा। मुकेश यही नहीं रूका। वह बोला 'पहले रेप करके कहते थे, ‘इसे छोड़ दो, ये किसी से नहीं कहेगी।’ लेकिन अब जो रेप करेंगे, वो लड़की को सीधे मार देंगे, छोड़ेंगे नहीं।'

लालू शहाबुद्दीन के ऑडियो टेप वायरल होते ही अचानक नीतीश ने लिया यह बड़ा फैसला


Image result for लालू शहाबुद्दीन के ऑडियो टेप वायरल होते ही अचानक नीतीश ने लिया यह बड़ा फैसला

TOC NEWS
एक निजी टीवी चैनल ने लालू और शहाबुद्दीन के ऑडियो टेप को जारी कर बिहार में भूचाल ला दिया है. जिसके बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है. इन सब के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू शहाबुद्दीन के ऑडियो टेप पर आनन फानन में सीएम आवास पर आज शाम डीजीपी समेत आला अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है.
ऑडियो में शाहबुद्दीन कहता है कि रामनवमी के दिन सिवान में पुलिस तैनात नहीं होनी चाहिए थी. इतना ही नहीं शाहबुद्दीन दंगे होने की बात कहकर लालू को चेतावनी देने की भी कोशिश करता है और कहता है कि एसपी आपका एकदम खत्म है हटाइए इ सब को.
शहाबुद्दीन लालू को बताता है कि सिवान के आसपास रामनवमी के दिन पत्थरबाजी और गोलियां चली हैं लालू यादव पूरी बात सुन रहे होते हैं और अंत में ‘एसपी को फोन लगाते हैं’ कहकर फोन रख देते हैं. ऑडियो में पहले कोई और फोन उठाता है जिससे शाहबुद्दीन कहते हैं कि उनको लालू से बात करनी है फिर वह शख्स लालू को फोन देता है. इस टेप के जारी होते ही बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है.

Friday, May 5, 2017

शिवसेना की नसीहत: पीएम मोदी 'मन की बात' की जगह 'गन की बात' करें

Image result for शिवसेना की नसीहत: पीएम मोदी 'मन की बात' की जगह 'गन की बात' करें
TOC NEWS
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसा है। उद्धव ने बुधवार को अपने सहयोगी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को केवल अपनी पार्टी नहीं बल्कि देश को भी मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े करने का अनुरोध किया। ठाकरे ने पीएम को सलाह दी कि वह अपनी मन की बात बंद करें और इसके बदले में दो भारतीय सैनिकों की हत्या करने और उनके शव को क्षत-विक्षत करने के लिए पाकिस्तान को दंडित करने के लिए गन की बात शुरू करें।
पार्टी नहीं देश को मजबूत करे बीजेपी
अपने सहयोगी पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को केवल अपनी पार्टी नहीं बल्कि देश को भी मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा, बीजेपी को केवल पार्टी को नहीं बल्कि देश और राज्य को भी मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं। उप्र में योगी सरकार है लेकिन यहां (महाराष्ट्र में) निरूपा योगी (व्यर्थ) सरकार है।
 इसे भी पढियें :- बीजेपी विधायक करती हैं देह व्यापार, लेती हैं 3 घंटे का एक लाख, कारनामें से कलंकित हो गए मोदी,
महज निंदा करने से कोई असर नहीं पड़ेगा
शिवसेना ने सवाल उठाया कि महज निंदा पर्याप्त नहीं होगी और पूछा कि जो लोग गो हत्या के खिलाफ हैं क्या उन्हें सैनिकों की हत्या से कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि देश में खराब हालात का पता इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान जैसा एक छोटा देश भी हर दिन भारत के आत्मसम्मान का कत्ल कर रहा है।
सामना ने लिखा है, क्या हमें जय जवान, जय किसान का नारा लगाने का और अधिकार है। सैनिकों की बर्बर तरीके से हत्या की महज निंदा करने से पाकिस्तान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नये रक्षा मंत्री अरूण जेटली कहते हैं कि सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। लेकिन दुभार्ग्य से हमें कहना पड़ रहा है कि बलिदान व्यर्थ जा रहा है। उसने लिखा है, जिस दिन लोग अपनी निद्रा से बाहर आएंगे और इस सरकार की विफलता को देखेंगे, तब तक काफी देर हो चुकी होगी।

Thursday, May 4, 2017

पत्रकारों समन्वय बैठक की व्यवस्था शीघ्र : कमिश्नर श्री एमबी ओझा

TOC NEWS

उज्जैन. पत्रकारों की कई समस्याओं को लेकर के आज उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री एमबी ओझा जी के साथ पत्रकार संगठन आइसना के प्रदेश महासचिव विनय जी डेविड में कमिश्नर कार्यालय उज्जैन में मुलाकात कर अवगत कराया।

उज्जैन के कई पत्रकारों ने उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री ओझा जी का पुष्पगुछ भेट कर उनका स्वागत किया

विनय डेविड ने कमिश्नर महोदय से निवेदन किया है कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर के कम से कम 3 माह में एक बार समन्वय बैठक की व्यवस्था करें और कलेक्टर महोदय भी प्रतिमाह पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करने के लिए योजना बनाये।


पत्रकारों को आये दिन आने वाली परेशानी पर विचार विमर्श कर उत्तम व्यवस्था की जा सके शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार भी इस बैठक के माध्यम से बेहतर तरीके से जनता तक पहुंचाया जा सके । कमिश्नर श्री ओझा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बारे में चर्चा कर समन्वय बैठक की व्यवस्था की जायेगी।

कमिश्नर श्री ओझा से मुलाकात में अइसना के प्रदेश महासचिव विनय जी डेविड, अइसना के जिला सयोजक दिलीप चौहान, अमन सिंह भदोरिया टी ऒ सी न्यूज़, आशीष कुशवाह, मानवेन्द्र सिंह कुशवाह, अंकित मेहता सहित अन्य साथी शामिल रहे

Wednesday, May 3, 2017

WhatsApp में आया नया फीचर, चैटिंग होगी और आसान


TOC NEWS

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फीचर आया है. पिन चैट नाम का यह फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप फेसबुक या ट्विटर यूज करते हैं तो मुकमिन है आपको इसके बारे में जानकारी होगी. पिन पोस्ट के जरिए ट्विटर या फेसबुक के पोस्ट को सबसे ऊपर ला सकते हैं जो आपकी प्रोफाइल में ऊपर दिखेगा.

हाल ही में व्हाट्सऐप पिन चैट फीचर की स्क्रीनशॉट लीक हुई ती. अब नए अपडेट के साथ यह यूजर्स को दिया जा सकता है. फिलहाल बीटा वर्जन में दिया गया है और अभी इसकी टेस्टिंग सिर्फ एंड्रॉयड के लिए हो रही है.

एंड्रॉयड WhatsApp के Beta वर्जन 2.17.162 में यह फीचर दिया गया है जिसे सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस ने देखा और रिपोर्ट किया है. अगर आपके स्मार्टफोन में इस वर्जन का व्हाट्सऐप है तो आपको यह फीचर मिलेगा.

किसी चैट को पिन करने के लिए यहां ऑप्शन मिलेंगे. टॉप पर पिन का सिंबल होगा जिसे क्लिक करके चैट को ऊपर ला सकते हैं. ऐसा किसी ग्रुप में भी किया जा सकता है और अगर किसी एक से बात कर रहे हैं इस दौरान भी चैट को पिन किया जा सकता है.

सिर्फ पिन चैट फीचर ही नहीं बल्कि आने वाले व्हाट्सऐप अपडेट में डिलीट, म्यूट और आर्काइव जैसे नए फीचर (Advanced) भी जुड़ेंगे. लेकिन इनमें सबसे खास पिन चैट होगा. इसे यूज करके यूजर उस चैट को टॉप पर रख सकेंगे जो उनके लिए जरूरी हैं.

अगर आप WhatsApp के ऑफिशियल Beta ऐप टेस्टर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से ही व्हाट्सऐप अपडेट करके नए फीचर्स यूज कर सकते हैं. अगर नहीं हैं तो एपीके मिरर की वेबसाइट पर जाकर नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

Tuesday, May 2, 2017

लड़की ने शादी के लिए दिया ऐसा 'विज्ञापन', देख हैरान रह जाएंगे आप

TOC NEWS // 02 MAY 2017

नई दिल्ली: बंगाल में शादी के लिए एक बंगाली लड़की ने विज्ञापन में एक अनोखी मांग करके इतिहास ही रच दिया है। अमूमन वर और वधू की तलाश वाले विज्ञापनों में चेहरा मोहरा, शिक्षा और जाति इत्यादि की बात होती है या कई बार ऐसे विज्ञापनों में ख़ान पान की आदतों के बारे में भी जानकारी दी जाती है। लेकिन इस बंगाली लड़की का विज्ञापन सबसे अलग और अनूठा है।

अपनी बहन की शादी के लिए इस बंगाली लड़की के भाई ने राजनीतिक विचारधारा वाले कम्युनिस्ट दूल्हे की इच्छा जताई है। यह विज्ञापन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के मुख्यपत्र गणशक्ति में प्रकाशित हुआ है। विज्ञापन में लिखा है कि ऐसे वर की तलाश है जो वामपंथी गतिविधियों में सक्रिय हो। यह विज्ञापन कोलकाता के दीप्तानुज दासगुप्ता ने छपवाया है। उन्हें अपनी 25 वर्ष की एम.ए संस्कृत, बी.एड पास बहन के लिए वामपंथी दूल्हा चाहिए।
उनका मानना है कि पश्चिम बंगाल का राजनीतिक माहौल भले ही बदल गया हो बावजूद ऐसे कई परिवार हैं जो वामपंथ में भरोसा रखते हैं और वह एक ऐसे ही परिवार से संबंध रखते हैं। दीप्तानुज ने बताया कि उनकी बहन को उनके परिवार ने तब गोद लिया था जब वह एक साल की थी। दीप्तानुज का कहना है कि वह किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं, लेकिन खुद को ‘मार्क्सवाद का छात्र’ मानते हैं। शादी के लिए रोज विज्ञापने देखते होंगे।
दीपात्नुज दासगुप्ता ने बीबीसी से बताया, "हम मानते हैं कि वामपंथी लोग संकीर्ण विचारधारा के नहीं होते, जीवन के हर क्षेत्र में उनकी दिलचस्पी होती है, वे कुछ बड़ा सोचते हैं। हमारे घर का वातावरण ऐसा ही है। ऐसे में अपन बहन के लिए हमें वैसा लड़का चाहते हैं जो ख़ुद को वामपंथी बताने में गर्व महसूस करता हो, ख़ासकर वैसे दौर में जब हर तरह वामपंथ को खत्म माना जा रहा है।"
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर रवि कुमार कहते हैं, ‘मैंने भी पहली बार इस तरह के किसी वैवाहिक विज्ञापन के बारे में सुना है जिसमें किसी राजनीतिक विचारधारा के दूल्हे से शादी करने की इच्छा प्रकट की गई है। लेकिन अगर ऐसा है तो यह समाज के सांस्कृतिक विकास का लक्षण है।’
जबकि एक दूसरे समाजशास्त्री विवेक कुमार रवि के मत से सहमत नहीं हैं। वह मानते हैं कि इस तरह का विज्ञापन एक अपवाद है। भारतीय समाज में अभी कोई बड़ा सांस्कृतिक परिवर्तन नहीं आया है। इसीलिए इस विज्ञापन को विकास का लक्षण नहीं माना जा सकता है। वैसे भी यह विज्ञापन वामपंथियों की किसी साजिश का हिस्सा ज्यादा लगता है खुद को प्रासंगिक सिद्ध करने के लिए।’

Monday, May 1, 2017

बीफ खाने के कारण विवादों में काजोल, Video हुआ वायरल

Image result for बीफ खाने के कारण विवादों में काजोल, Video हुआ वायरल
TOC NEWS // 01 MAY 2017
नई दिल्ली । पिछले कुछ समय से कभी पति की फिल्म के लिए तो कभी करण जौहर से लड़ाई के लिए अभिनेत्री काजोल विवादों मे घिरी रहने लगी हैं। हाल ही में फिर कुछ ऐसा हुआ है कि वो विवादों में आ गई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काजोल अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हैं।
काजोल ने अपनी इस पार्टी में फैंस को फेसबुक लाईव के जरिए हिस्सा बनाया था। इस वीडियो में काजोल अपने दोस्त और एक शेफ रायन से बात कर रही हैं। इस वीडियो में वो बता रही हैं कि रायन के रेस्त्रां में काजोल पार्टी के लिए गई हैं। वहां उनका दोस्त उनके लिए खाना बना रहा है।  उन्होंने अपने दोस्त से बताने कि लए कहा कि उन्होंने क्या बनाया है। इस पर रायन ने बताया की वो एक बीफ से बनाई गई डीश है। इस वीडियो के वायरल होते ही काजोल की आलोचना होने लगी।
इसके बाद काजोल ने इस वीडियो को हटा लिया लेकिन कई लोगों ने तब तक इसे डॉउनलोड और शेयर कर लिया था। हालांकि फिर भी काजोल ने इस पर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री के दोस्त रेयान उस बाउल में कुछ रसा-सा डालते हैं। रेयान को ऐसा करता देख वहां मौजूद काजोल समेत उनकी सहेलियां काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। काजोल एक बार फिर से कैमरे को बाउल में रखी उस डिश की तरफ से हटाकर अपने चेहरे पर लाती हैं।
उसके बाद काजोल अपने दोस्त को कैमरे पर बुलाती हैं और उनसे कहती हैं कि आप सबको बताइए कि आपने ये कौन सी डिश बनाई है। काजोल के इस सवाल का जो जवाब मिला उसी से यह वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने का कारण बन गया है। लोग काजोल के फेसबुक वॉल पर इस वीडियो  वीडियो में जब काजोल के दोस्त बीफ की उस डिश के बारे में बता रहे थे, तब काजोल काफी उत्साहित भी नजर आईं। काजोल ने वीडियो खत्म करते समय कहा कि चलिए अब मुझे अपने हाथ खाने की उस बाउल में बिजी करने हैं.  इसलिए अब मैं ये वीडियो बंद कर रही हूं।

असम सचिवालय में बीजेपी विधायक करती हैं देह व्यापार, लेती हैं 3 घंटे का एक लाख

Image result for बीजेपी विधायक करती हैं देह व्यापार, लेती हैं 3 घंटे का एक लाख
TOC NEWS // 01 MAY 2017

असम पुलिस के विवादित अफ़सर अंजन बोरा ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि असम सचिवालय में देह व्यापार चलता हैं. इसमें एक बीजेपी विधायक शामिल हैं जो 3 घंटे के लिए एक लाख रु लेती हैं. बोरा के इस खुलासें के बाद आईजी प्रदीप सलोई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्जकर गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं. बोरा ने इस बात के खुलासा अपनी फेसबुक पोस्ट ममे किया हैं.
डीएसपी अंजन बोरा ने फेसबुक पर लिखा था कि बीजेपी की एक महिला विधायक देह व्यापार में शामिल हैं. वह दिसपुर स्थित राज्य सचिवालय की बिल्डिंग में तीन घंटे की सेवा के लिए 1 लाख रुपए लेती हैं.
हालांकि उन्होंने बीजेपी विधायक के नाम का खुलासा नहीं किया हैं. हालांकि उन्होंने विधायक का सरनेम जरुर बताया. पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, ‘मगर उनका नाम चक्रबर्ती नहीं है. जय श्री राम, जय हिंदू भूमि.’
गौरतलब रहें कि अंजन बोरा असम पुलिस के विवादित अफसरों में शुमार किए जाते हैं और मुस्लिम विरोधी फेसबुक पोस्ट के नाते वो पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं. पिछले साल फरवरी में उन्होंने नफ़रत भरी एक पोस्ट में अज़ान पर आपत्तिजनक पोस्ट करके विवाद खड़ा कर दिया था. साथ ही उन्होंने ये भी दावा भी किया था कि वह कांग्रेस के स्थानीय नेता रफीकुल इस्लाम समेत कई मुसलमानों की हत्या कर चुके हैं.
असम के डीएसपी बोरा की फेसबुक पर लिखी गई यह पोस्ट वायरल हो चुकी है। लेकिन वहां के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह पोस्ट बोरा ने किया है या किसी और ने। लेकिन आप को बता दें कि बोरा असम पुलिस के विवादित अफसरों में शुमार किए जाते हैं और मुस्लिम विरोधी फेसबुक पोस्ट के चलते वो पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं।
असम के आईजी प्रदीप सलोई का कहना है कि डीएसपी अंजन बोरा ने फेसबुक पर लिखा था कि मौजूदा समय में केंद्र में शासित भाजपा की एक महिला विधायक देह व्यापार में शामिल हैं। बोरा ने बताया कि  वह दिसपुर स्थित राज्य सचिवालय की बिल्डिंग में तीन घंटे बिताने के लिए एक लाख रुपेए फीस लेती हैं। यही नहीं उन्होंने इशारे इशारे में महिला विधयाक का नाम बताने की भी कोशिश की।

मोटर व्हीकल एक्ट आज से लागू, जानें- क्या-क्या बदल रहा है

Related image
TOC NEWS // 30 APRIL 2017

मोदी सरकार ने देश में आज एक मई से नए नियम लागू हो रहे हैं. रियल एस्‍टेट सेक्‍टर, डीजल-पैट्रोल की कीमतों में रोज बदलाव और लाल बत्‍ती के प्रयोग पर नए नियमों का असर पड़ेगा. पढ़ें नए नियमों से आप पर क्या असर पड़ेगा.

देश भर में लाल बत्‍ती के प्रयोग पर रोक

एक मई से देश भर में वीआईपी लाल बत्‍ती का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे. केंद्र सरकार ने हाल में कैबिनेट बैठक में ये फैसला किया है. लाल बत्ती न लगाने का नियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी और भारत के चीफ जस्टिस के वाहनों पर भी लागू होगा लेकिन एम्‍बुलेंस और फायर सर्विस की गाडि़यों, पुलिस और सेना के वाहनों पर नीली बत्‍ती लगाए जा सकते हैं.


लागू हो रहा है नया रियल एस्‍टेट एक्‍ट

एक मई से देश में रियल एस्टेट रेग्‍युलेशन एक्‍ट लागू हो जाएगा. इसके तहत राज्‍यों में रियल एस्‍टेट रेग्‍युलेटरी अथॉरिटी एक मई से काम करने लगेंगी. इसके बाद 90 दिन के भीतर सभी रियल एस्‍टेट डेवलपर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स को अथॉरिटी में अपना रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. एक मई से डेवलपर्स प्रोजेक्‍ट्स की प्री-लांचिंग नहीं कर पाएंगे और प्रोजेक्‍ट लांच करने से पहले उन्‍हें अनुमति और एनओसी लेना होगा. इस एक्‍ट से बायर्स को काफी मजबूती मिलेगी और वे बिल्‍डर्स की मनमानी के खिलाफ रेग्‍युलेटरी अथॉरिटी में जा सकेंगे. अथॉरिटी के निर्देश की पालना न करने पर अपीलेट ट्रिब्‍यूनल बिल्‍डर और प्रॉपर्टी डीलर को जेल तक भेज सकता है.

पैट्रोल-डीजल की कीमतें

एक मई से देश के पांच शहरों में पुडुचेरी, विजाग, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में पैट्रोल-डीजल की कीमतें रोज तय होंगी. सरकार पायलट प्रोजेक्‍ट के आधार पर इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार के हिसाब से रोज तय होंगी. जिसे बाद में पूरे देश में लागू किया जाएगा. यानी अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने पर ग्राहकों का इसका फायदा तुरंत मिलेगा.

बंद हो जाएगा बैंक अकाऊंट

अगर आपने जुलाई 2014 से अगस्‍त 2015 के बीच बैंक या दूसरे फाइनैंशियल इंस्‍टीट्यूशन में अकाऊंट खोला है और अगर आपने 30 अप्रैल तक नो योर कस्टमर (के.वाई.सी.) डिटेल या आधार नंबर नहीं दिया है तो आपका अकाऊंट ब्‍लॉक कर दिया जाएगा.

 

30 अप्रैल के बाद डॉक्यूमेंट्स जमा

अगर मांगे गए डॉक्यूमेंट 30 अप्रैल के बाद जमा किए जाते हैं तो आपका बंद अकाऊंट खोल दिया जाएगा और आप इसे ऑपरेट कर पाएंगे. ये नियम फॉरेन अकाऊंट टैक्‍स कंप्लायंस एक्‍ट (एफएटीसीए) रेग्युलेशंस के तहत आने वाले खातों पर लागू है.

 इसे भी पढियें :- अभी-अभी : सुकमा में शहीद अभय के परिजनों ने बिहार सरकार को लौटाया चेक

पीएनबी का लोन सस्ता

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक की कटौती करने का ऐलान किया है. इस कदम से बैंक के नए लोन एक मई से सस्ते हो जाएंगे. नया एमसीएलआर 8.05 फीसदी से 8.65 फीसदी के बीच होगा.

जीएसटी पोर्टल का ट्रायल रन

एक जुलाई से जीएसटी लागू करने की तरफ सरकार ने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. एक मई से जीएसटी पोर्टल का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. निजी कंपनियां भी जीएसटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन बनाने में जुट गई हैं. पहले जीएसटी पोर्टल का बीटा वर्जन लॉन्च होगा. चुनिंदा कारोबारियों को ये वर्जन इस्तेमाल करने की छूट होगी.

वहशी दरिंदा ! जिसने 150 मासूम बच्चियों का रेप कर दी दर्दनाक मौत, रोने से मिलता था सुकून


Image result for वहशी दरिंदा ! जिसने 150 मासूम बच्चियों का रेप कर दी दर्दनाक मौत, रोने से मिलता था सुकून

TOC NEWS

मुंबई : सीरियल किलर, वहशी दरिंदा या हवस का पुजारी। ये सारे नाम डेनियल कामार्गो बारबसा के लिए छोटे पड़ जाएंगे। जब उसकी कहानी आप पढने लगेंगे, तो शब्द दर शब्द आपको उससे नफरत बढती जाएगी।

डेनियल को जब ये पता चला कि उसकी प्रेमिका वर्जिन नहीं है, तो उसने इसका बदला लिया करीब 150 लड़कियों से। और उन्हें बनाया अपनी हवस का शिकार। फिर दे दी दर्दनाक मौत। डेनियल ने कोलंबिया और इक्वाडोर में 1970 से 1980 के दशक में अपनी सनक के चलते मासूमों को मौत के घाट उतारा था।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news