TOC NEWS
उज्जैन. पत्रकारों की कई समस्याओं को लेकर के आज उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री एमबी ओझा जी के साथ पत्रकार संगठन आइसना के प्रदेश महासचिव विनय जी डेविड में कमिश्नर कार्यालय उज्जैन में मुलाकात कर अवगत कराया।
उज्जैन के कई पत्रकारों ने उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री ओझा जी का पुष्पगुछ भेट कर उनका स्वागत किया
विनय डेविड ने कमिश्नर महोदय से निवेदन किया है कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर के कम से कम 3 माह में एक बार समन्वय बैठक की व्यवस्था करें और कलेक्टर महोदय भी प्रतिमाह पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करने के लिए योजना बनाये।
पत्रकारों को आये दिन आने वाली परेशानी पर विचार विमर्श कर उत्तम व्यवस्था की जा सके शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार भी इस बैठक के माध्यम से बेहतर तरीके से जनता तक पहुंचाया जा सके । कमिश्नर श्री ओझा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बारे में चर्चा कर समन्वय बैठक की व्यवस्था की जायेगी।
कमिश्नर श्री ओझा से मुलाकात में अइसना के प्रदेश महासचिव विनय जी डेविड, अइसना के जिला सयोजक दिलीप चौहान, अमन सिंह भदोरिया टी ऒ सी न्यूज़, आशीष कुशवाह, मानवेन्द्र सिंह कुशवाह, अंकित मेहता सहित अन्य साथी शामिल रहे
उज्जैन. पत्रकारों की कई समस्याओं को लेकर के आज उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री एमबी ओझा जी के साथ पत्रकार संगठन आइसना के प्रदेश महासचिव विनय जी डेविड में कमिश्नर कार्यालय उज्जैन में मुलाकात कर अवगत कराया।
उज्जैन के कई पत्रकारों ने उज्जैन संभाग के कमिश्नर श्री ओझा जी का पुष्पगुछ भेट कर उनका स्वागत किया
विनय डेविड ने कमिश्नर महोदय से निवेदन किया है कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर के कम से कम 3 माह में एक बार समन्वय बैठक की व्यवस्था करें और कलेक्टर महोदय भी प्रतिमाह पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करने के लिए योजना बनाये।
पत्रकारों को आये दिन आने वाली परेशानी पर विचार विमर्श कर उत्तम व्यवस्था की जा सके शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार भी इस बैठक के माध्यम से बेहतर तरीके से जनता तक पहुंचाया जा सके । कमिश्नर श्री ओझा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बारे में चर्चा कर समन्वय बैठक की व्यवस्था की जायेगी।
कमिश्नर श्री ओझा से मुलाकात में अइसना के प्रदेश महासचिव विनय जी डेविड, अइसना के जिला सयोजक दिलीप चौहान, अमन सिंह भदोरिया टी ऒ सी न्यूज़, आशीष कुशवाह, मानवेन्द्र सिंह कुशवाह, अंकित मेहता सहित अन्य साथी शामिल रहे
No comments:
Post a Comment