TOC NEWS
श्रीनगर। जम्मू—कश्मीर में शोपियां के हरमेन चौक से बुधवार को सेना के एक अधिकारी का शव मिला है, जिनके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। शव की पहचान लेफ्टिनेंट उमर फयाज के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात कश्मीर के शोपियां में घटित हुईं। लेफ्टिनेंट फयाज को कुलगाम से मंगलवार रात आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था।
रिपोट्र्स के मुताबिक, लेफ्टिनेंट उमर फयाज का शव शोपियां जिले के हरमन चौक पर पाई गई। सेना में डॉक्टर लेफ्टिनेंट उमर फयाज कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले थे। जम्मू के अखनूर में राजपुताना राइफल्स में तैनात फयाज दिसंबर 2016 में ही सेना भर्ती हुआ था। सेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और शादी में शामिल होने के लिए शोपियां गया हुआ था। यहीं पर आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी
सेना में डॉक्टर रहे फयाज के शरीर में बुलेट के दो निशान मिले हैं। अपने इलाके में युवाओं के बीच लेफ्टिनेंट फयाज काफी लोकप्रिय थे। इतना ही नहीं, आसपास जब भी कोई कार्यक्रम होता था तो वे जरूर पहुंचते थे। आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ ऐसी कायरतापूर्ण हरकतें पहले भी कर चुके हैं।
सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन हालात में लेफ्टिनेंट की मौत हुई है। मालूम हो कि इससे पहले पिछले हफ्ते ही शोपियां में गश्त कर रहे जवानों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी। हाल ही में कुछ वीडियो भी सामने आए थे जिनसे यह पता चला था कि घाटी में बड़ी संख्या में आतंकी सक्रिय हैं।
No comments:
Post a Comment