TOC NEWS
एक निजी टीवी चैनल ने लालू और शहाबुद्दीन के ऑडियो टेप को जारी कर बिहार में भूचाल ला दिया है. जिसके बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है. इन सब के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू शहाबुद्दीन के ऑडियो टेप पर आनन फानन में सीएम आवास पर आज शाम डीजीपी समेत आला अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है.
ऑडियो में शाहबुद्दीन कहता है कि रामनवमी के दिन सिवान में पुलिस तैनात नहीं होनी चाहिए थी. इतना ही नहीं शाहबुद्दीन दंगे होने की बात कहकर लालू को चेतावनी देने की भी कोशिश करता है और कहता है कि एसपी आपका एकदम खत्म है हटाइए इ सब को.
इसे भी पढियें :- बीजेपी विधायक करती हैं देह व्यापार, लेती हैं 3 घंटे का एक लाख, कारनामें से कलंकित हो गए मोदी
शहाबुद्दीन लालू को बताता है कि सिवान के आसपास रामनवमी के दिन पत्थरबाजी और गोलियां चली हैं लालू यादव पूरी बात सुन रहे होते हैं और अंत में ‘एसपी को फोन लगाते हैं’ कहकर फोन रख देते हैं. ऑडियो में पहले कोई और फोन उठाता है जिससे शाहबुद्दीन कहते हैं कि उनको लालू से बात करनी है फिर वह शख्स लालू को फोन देता है. इस टेप के जारी होते ही बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है.
No comments:
Post a Comment