TOC NEWS
उज्जैन। घट्टिया से बी जे पि के विधायक सतीश मालवीय के खिलाफ उज्जैन कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है और उज्जैन एस पि को वारंट तामिल करने के निर्देश भी जारी हुए हे। इदर असल मामला है 22 अगस्त २०१५ का जब विधायक मालवीय और उज्जैन के बी जे पि के नेता भंवर सिंह चोधरी की आपस में कहा सुनी हो गयी थी और ये सब केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत के सामने हुआ था ।
जिसके बाद दोनों को समझा दिया गया था लेकिन कुछ देर में ही खबर आई थी की फ्री गंज स्थित विधायक सतीश मालवीय के ऑफिस के पास चोधरी और विधायक के समर्थक आपस में भीड़ लिए जिसके बाद चोधरी ने आरोप लगाया था की विधायक मालवीय ने फायरिंग भी थी और जान लेने की कोशिश की । इस पर से माधव नगर थाने में विधायक मालवीय के खिलफ केस दर्ज हुआ था ।
जिसके बाद मालवीय कोर्ट में पेशी पर नहीं गए जबकि दो अन्य सम्र्तःक कोर्ट में पेश हो गए थे लेकिन मालवीय के लगातार पेश नहीं होने के चलते उज्जैन कोर्ट ने उज्जैन एस पि को निर्देशित किया और जमानती वारंट जारी किया है साथ ही अगली पेशी 26 . 6 .16 को विधायक के वारंट की तामिल करने के निर्देश भी कोर्ट ने दिए है ।
No comments:
Post a Comment