TOC NEWS
राजस्व वसूली में तेजी लायें, राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर. अपर कलेक्टर जे समीर लकरा ने राजस्व अधिकारियों की शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण और राजस्व वसूली में तेजी लायें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण की निरंतर समीक्षा करें। अपर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित सेवायें समय सीमा में दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत दर्ज शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। इन प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण हो।
बैठक में अपर कलेक्टर ने राजस्व विभाग द्वारा की जाने वाली भू- राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, अर्थदंड, नजूल भूमि पर प्रब्याजी एवं भू- भाटक, परिवर्तित भूमि पर प्रब्याजी एवं भू- भाटक, सिवाय आमदनी, वाणिज्य कर और राजस्व के अन्य मद की वसूली की तहसीलवार समीक्षा की और वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारी न्यायालयवार राजस्व प्रकरणों के साथ- साथ अविवादित एवं विवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। अपर कलेक्टर ने अधिक से समय से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में भूमि नक्शों के डिजिटाईजेशन, भू- अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण, चांदा पत्थर स्थापना, भू- अधिकार एवं ऋण पुस्तिकाओं के वितरण, वन अधिकार अधिनियम आदि की समीक्षा की गई और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश अपर कलेक्टर ने दिये।
राजस्व अधिकारियों को आरसीएमएस का प्रशिक्षण
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों को मप्र रेवेन्यु केस मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ऑनलाइन राजस्व प्रकरण दर्ज करने से लेकर अंतिम निराकरण तक ऑनलाइन व्यवस्था के संबंध में हर बिंदु पर विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में राजस्व अधिकारियों की शंकाओं और प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये। जबलपुर से आये प्रशिक्षक प्रमोद प्रजापति द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा
राजस्व अधिकारियों की बैठक में अपर कलेक्टर ने जिले में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के शतप्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम संसदों में 80 से कम लोग उपस्थित रहे हैं, उन ग्राम संसदों का पुन: आयोजन किया जायेगा। ऐसी ग्राम संसदों में पटवारी उपस्थित रहकर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करें।
चिन्हित किये गये ग्रामों को नशा मुक्त बनाया जाये
बैठक में कहा गया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान जिले के 111 ग्रामों को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अपर कलेक्टर ने कहा कि संबंधित गांवों में नशामुक्ति के लिए जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित किये जावें।
बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जीएस धुर्वे, मो. शाहिद खान व राजेन्द्र राय, संयुक्त कलेक्टर जेपी सैयाम, डिप्टी कलेक्टर वंदना जाट, अधीक्षक भू- अभिलेख एचएल तिवारी, तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment